Thursday, 18 December, 2025

---विज्ञापन---

Nidhhi Agerwal Full Video: इस तरह एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ शुरू हुई थी बेहूदगी, वीडियो में दिखा पूरा सच

Nidhhi Agerwal Full Video: हाल ही में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भीड़ में बदतमीजी हुई. फैंस की भीड़ के बीच में फंसी निधि बिल्कुल असहज हो गई थीं. सिक्योरिटी स्टाफ के होते हुए भी भीड़ बेकाबू हो गई.

Nidhhi Agerwal Full Video

Nidhi Agarwal Full Video: बीती रात यानी 17 दिसंबर को साउथ की मशहूर अदाकारा निधि अग्रवाल के साथ हैदराबाद में एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. दरअसल बुधवार को प्रभास और निधि अग्रवाल अपनी अपकमिंग फिल्म राजा साब के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. ये इवेंट हैदराबाद के लुलु मॉल में रखा गया था. इवेंट तो अच्छा हुआ, लेकिन अंत में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गईं. इवेंट के बाद जब निधि वेन्यू से निकलकर अपनी कार की तरफ जाने लगीं भीड़ ने उन्हें घर लिया और एक्ट्रेस पूरी तरह असहज हो गईं. भीड़ में एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी हुई. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ है. इस वीडियो में भी भीड़ की बेहूदगी साफ नजर आ रही है.

एक्ट्रेस के साथ हुई धक्का मुक्की

सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बड़े ही प्यार से स्माइल करते हुए आगे बढ़ती है. वहीं भीड़ एक्ट्रेस पर पूरी तरह बेकाबू होती दिख रही है. इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी अचानक भीड़ ने धक्का मुक्की शुरू कर दी. ऐसे में निधि पूरी तरह से परेशान हो गईं. हालांकि किसी भी तरह निधि ने खुद को एस्केप किया और सुरक्षित रहीं. निधि गाड़ी में घुसते ही खुद को संभाला. एक्ट्रेस काफी गुस्से भी नजर आईं. इसके बाद निधि ने हाथ से अपना चेहरा कवर कर लिया.

First published on: Dec 18, 2025 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.