Shekhar Suman: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग (Heeramandi) जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस सीरीज से इंडस्ट्री के फेमस एक्टर शेखर सुमन अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। मल्टी स्टारर वेब सीरीज का ट्रेलर आउट हो चुका है और लोगों को बहुत पसंद भी आया था। अपनी सीरीज को लेकर शेखर सुमन चर्चा में बने हुए हैं। शेखर सुमन अपने 90 के दशक के पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘देख भाई देख’ के लिए भी बहुत मशहूर हैं। हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में शेखर सुमन ने खुलासा किया कि शो के सेट पर हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal) बेहोश हो गई थीं। चलिए बताते हैं कि शेखर ने एक्ट्रेस के बेहोश होने के पीछे क्या वजह थी।
शिकायत नहीं करते थे एक्टर्स
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने बताया कि ‘देख भाई देख’ की पूरी क्रू और कास्ट सेट पर बहुत मेहनत के साथ काम करती थी। उस जमाने में बिना पंखे और एयर कंडीशनर के एक कमरे के अंदर सभी दरवाजे बंद करके एक्टर्स शूटिंग करते थे। इस वजह से ‘देख भाई देख’ के सेट पर कई बार स्टार्स बेहोश तक हो जाते थे। पहली बार हम लोग मल्टी-कैम के साथ शूटिंग कर रहे थे। इसमें एक तो बड़ी-बड़ी लाइटें होती हैं।
फरीदा जलाल हो गई थीं बेहोश
सभी दरवाजे बंद करके एक कमरें के दर इतने सारे लोगों के बीच 10-20 मिनट के लंबे शॉट शूट किए जाते थे। जब हम लोग उस कमरे से बाहर आते थे, तो गर्मी से बेहाल हो जाते थे। इतनी बड़ी-बड़ी लाइट्स से हम लोग पूरी तरह से जल-भून जाते थे। हालांकि, इन सबके बावजूद कोई शिकायत नहीं करता था। शेखर सुमन ने आगे बताया कि एक बार सेट पर मैं अपने को-एक्टर को क्लू देने के लिए मुड़ा था। तो मैंने देखा, वो बेहोश हो गई थी। उसके बाद फिर मैंने फरीदा जी (फरीदा जलाल) की तरफ देखा तो वो भी जमीन पर बेहोश लेटी हुई थीं। गर्मी से एक्टर्स की सेट पर इतनी बुरी हालत हो जाती थी, कि वो सीन करते-करते ही बेहोश हो जाते थे।
कब रिलीज होगी हीरामंडी
जाने-माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज हीरामंडी में शेखर सुमन (Shekhar Suman) नवाब जुल्फीकार का रोल प्ले कर रहे हैं। उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी आउट हो चुका है और फैंस उन्हें एक बार फिर एक्टिंग दुनिया में वापसी करता देख खुश हो गए हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को स्ट्रीम होगी। खास बात ये है कि इस सीरीज में शेखर के साथ उनके बेटे अध्य्यन सुमन भी अहम रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: ‘डॉन’ बनकर लौट रहे हैं किंग खान, रणवीर सिंह को दे पाएंगे मात?