Netflix Top 7 Trending Movies: अगर आप भी इस संडे मूवी देखने का प्लान बने रहे हैं और सोच रहे हैं कि इस वीकेंड आप कौन-सी फिल्में देखें। तो आज हम आपको इंडिया में नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिग 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोग खूब देख रहे हैं। इन मूवीज ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है और इन फिल्मों को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस लिस्ट में पहले नंबर वो फिल्म है, जो साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। अभी तक उस फिल्म का रिकॉर्ड कोई मूवी नहीं ब्रेक कर पाई है। आइए जानते हैं कि इंडिया में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं 7 फिल्में कौन-सी हैं, जो टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela नहीं इन 4 स्टार्स के नाम पर बने हैं मंदिर, 1 जगह होती जूतों की पूजा
छावा
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना स्टारर छावा नबंर 1 पर बनी हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दिखाती यह फिल्म ना सिर्फ इतिहास से जोड़ती है बल्कि इमोशंस और देशभक्ति से भी भरपूर है। 599 करोड़ की कमाई के साथ इसने थिएटर्स के बाद Netflix पर भी धूम मचा रखी है।
कोर्ट
नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर कोर्ट रूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसका नाम कोर्ट है। यह फिल्म एक आम आदमी और सत्ता के बीच की लड़ाई को बेहद रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है। एक अनजान केस में फंसे आदमी की कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है।
टेस्ट
तीसरे नंबर पर स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी टेस्ट है, जिसमें नयनतारा लीड रोल में हैं। क्रिकेट की दुनिया पर आधारित यह फिल्म एक युवा खिलाड़ी की ज़िंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाती है। प्रेरणा और संघर्ष की कहानी इसे एक मस्ट-वॉच बनाती है, जिसमें आर माधवन, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मीन भी अहम रोल में नजर आए हैं।
देवा
शाहिद कपूर की फ्लॉप फिल्म देवा भी इस लिस्ट में शामिल है, जो चौथे नंबर पर है। ये एक खतरनाक गैंगस्टर की कहानी है जो अपने पास्ट से लड़ते हुए वर्तमान को बचाने की कोशिश करता है। इसमें भरपूर एक्शन और दमदार डायलॉग्स देखने को मिलते हैं। 3 हफ्ते से देवा ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है।
ड्रैगन
पांचवे नंबर पर फिल्म ड्रैगन है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। अब ओटीटी पर भी फिल्म 5 हफ्ते से ट्रेंड कर रही है। बच्चों और फैमिली ऑडियंस के लिए परफेक्ट यह फिल्म एक छोटे बच्चे और एक ड्रैगन की अनोखी दोस्ती को दर्शाती है। विजुअल्स और एनिमेशन काफी इम्प्रेसिव हैं।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी
नेटफ्लिक्स पर पांच हफ्ते से टॉप 10 में फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी बनी हुई है, जिसकी कहानी लोगों को पसंद आ रही है। एक पुलिस अफसर की कहानी जो एक हाई-प्रोफाइल केस की गुत्थी सुलझाते-सुलझाते खुद एक बड़ी साजिश में फंस जाता है।
पेरुसु
टॉप 7 में तमिल भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म पेरुसु भी है,जिसमें वैभव रेड्डी, निहारिका एनएम, सुनील रेड्डी, बाला सरवनन, रेडिन किंग्सले और चांदिनी तमिलरासन जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं। यह फिल्म एक ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित रहस्यमयी कहानी को बयां करती है।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने दूसरे दिन अबतक छापे इतने नोट, क्या ‘जाट’ का तोड़ा रिकॉर्ड?