---विज्ञापन---

2 घंटे 14 मिनट की थ्रिलर फिल्म, बजट से तीन गुना ज्यादा की कमाई; थिएटर के बाद OTT पर भी छाई

मलयालम की थ्रिलर क्राइम फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी छाई हुई है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई की थी।

फिल्मी जगत की कई ऐसी फिल्में हैं जो अच्छे प्रदर्शन से आइकॉनिक की लिस्ट में शामिल हो गईं। इनमें टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं। आज हम एक ऐसी मॉलीवुड क्राइम थ्रिलर फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की। इस 2 घंटे 14 मिनट की मूवी में आपको सस्पेंस कूट-कूटकर मिलेगा। वहीं थिएटर रिलीज के बाद ये मूवी ओटीटी पर भी धूम मचा रही है। चलिए आपको बताते हैं आखिर हम किस मूवी की बात कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: पुलिस के रडार पर कैसे आई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

मूवी ने कितनी की कमाई?

मलयालम सिनेमा की ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। जीतू अशरफ के डायरेक्शन में बनी इस मूवी के सस्पेंस सीन्स देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मूवी ने अपने बजट से तीन कमाई करके सबको चौंका दिया। 12 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

किस ओटीटी पर देखें मूवी?

वहीं इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी को एक महीने बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया था। 20 मार्च को ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी थी। इसमें आपको ‘दृश्यम’ से भी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे।

मूवी की कास्ट

मूवी की IMDb रेटिंग 7.5 है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें कुंचाको बोबन के साथ-साथ यामणि, जगदीश, विशाख नायर, वैसाख शंकर, विष्णु जी वारियर, रमजम मुहम्मद, लेया माम्मेन और ऐश्वर्या राज मुख्य भूमिका में हैं। वहीं कुंचाको ने इसमें लीड रोल प्ले किया है। मूवी में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई। वहीं कुंचाको ‘कोचव्वा पाउलो अयप्पा कोएल्हो’, ‘नाना थान केस कोडु’ और ‘अरियिप्पु’ जैसी कई मूवीज में अपनी एक्टिंग से सुर्खियां बटोर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को BMC ने क्यों दिया नोटिस? आखिर क्या है पूरा मामला?

First published on: May 18, 2025 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.