Netflix The Kapil Sharma Show: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का तीसरा सीजन सुर्खियों में छाया हुआ है। शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति और राजनेता राघव चड्ढा नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें राघव चड्ढा परिणीति के बारे में कुछ खास बातें बताते नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने एक मजेदार खुलासा भी किया। राघव ने कहा कि परिणीति जो भी बोलती हैं उसका हमेशा उल्टा होता है। वहीं इसी पर राघव ने खास इच्छा भी बताई। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: 160 पान, एक किरदार ने ऑस्कर में भेजा, Ravi Kishan से Netflix पर हुई चूक, कपिल ने पकड़ी
मेकर्स ने प्रोमो किया शेयर
शो के मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है उसमें राघव और परिणीति मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। शो में वो कास्ट के साथ फुल मस्ती करते नजर आने वाले हैं। इसी बीच प्रोमो में देखने को मिला जहां राघव परिणीति को लेकर एक दिलचस्प खुलासा करते हैं। राघव बोलते हैं कि परिणीति जो भी बोलती हैं हमेशा उसका उल्टा ही होता है।
क्या बोले राघव?
राघव ने आगे कहा कि परिणीति ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी भी एक राजनेता से शादी नहीं करेंगी। जो उल्टा ही साबित हुआ। राघव ने आगे मजेदार अंदाज में कहा कि अब मैं डेली परिणीति को सुबह उठाकर कहता हूं कि तुम डेली बोला करो कि राघव कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएगा और एक दिन मैं बन ही जाऊंगा। इस पर कपिल शर्मा और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू भी जोरदार हंसते नजर आते हैं।
कब हुई दोनों की शादी?
बता दें राघव और परिणीति ने 24 सितंबर साल 2023 में एक-दूसरे से शादी रचाई थी। राघव चड्ढा की बात करें तो वो आम आदमी पार्टी के नेता हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में ‘इश्कजादे’ से डेब्यू किया था। हाल ही में उन्हें ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया था और फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाया था।
यह भी पढ़ें: ‘जीतू भैया’ ने जब सीनियर लड़की को किया था प्रपोज, Kapil Sharma के शो में बताया- फिर क्या हुआ?