Sacred Games Intimate Scene: वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) को लोगों ने काफी पसंद किया था। सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘सेक्रेड गेम्स’ में एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी पसंद किया था। नेटफ्लिक्स पर आई इस सीरीज में कुब्रा सैत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इंटीमेट सीन ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। मगर इंटीमेट सीन के दौरान कुब्रा की हालत खराब हो गई थी, इसे लेकर खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है।
नवाजुद्दीन संग इंटीमेट सीन
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कुब्रा सैत ने वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने इंटिमेट सीन को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया है कि इस सीन को करते हुए उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, एक्ट्रेस ने नवाज बहुत शर्मिले इंसान है और सबसे पहले तो मैंने उनके गाल पर किस करके उन्हें कंफर्टेबल फील कराया था। यह हमारे पहले दिन का आखिरी सीन था, मगर यह सीन शूट करना काफी मुश्किल था।
कुब्रा ने बताया किस्सा
कुब्रा सैत ने बताया कि नवाज के साथ इस सीन को शूट करते हुए कि मुझे जैसे भी बस इस सीन को पूरा करना था। मुझे याद है कि इस सीन को पूरा करने के लिए हमने 7 टेक लिए थे, मगर इस बीच हम लोगों ने कितने घंटे बिताए उसकी तो हम गिनती भी भूल चुके हैं। इंटीमेट सीन को फिल्माते हुए मैं इतनी ज्यादा थक चुकी थी कि अचानक से फर्श पर गिर पड़ी थी। मैं गिरने के बाद जमीन पर ही बुरी तरह से रोने लगी थी, मैं इतना ज्यादा थकी हुई थी कि सिसक-सिसकर रोने लगी। तब मुझे नवाज और अनुराग कश्यप ने कसकर पकड़ लिया था। जब मैंने धीमी आवाज में कट सुना था, इस सीन को पूरा करने में बुरा हाल हो गया था।
फैंस को है दूसरे सीजन का इंतजार
वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसका पहला सीजन ऐसे मोड़ पर खत्म हुआ था। ऐसे में कहानी आगे क्या नया मोड़ लेगी, ये जानने के लिए हर कोई बेताब है। कुछ ही वेब सीरीज ऐसी होती हैं, जिनके अगले सीजन का लोगों को इंतजार होता है।
यह भी पढ़ें:Prime Video पर 23 को होगा भौकाल! Mirzapur 3 पर ‘राधिका’ ने दे डाला बड़ा अपडेट