Mandala Murders: नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ का बज ऑडियंस में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस सीरीज के काफी चर्चे हो रहे हैं। वाणी कपूर से लेकर श्रिया पिलगांवकर तक के किरदार ने सीरीज में जान फूंक दी है। वहीं सीरीज की एक हसीना ऐसी है जिसने अपने डायलॉग से नहीं बल्कि अपनी प्रेसेंस से लोगों का दिल जीत लिया। ये कोई और नहीं बल्कि ‘मोक्षा’ का किरदार निभाने वालीं अदिति पोहनकर हैं। अदिति पहले ‘आश्रम’ और ‘शी’ वेब सीरीज में अपने किरदार से ऑडियंस का दिल जीत चुकी हैं। तो चलिए आपको अदिति के जीवन से जुड़ी कुछ बातें शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पति-पत्नी और पंगा’ के नाम से MX Player पर वेबसीरीज, JioHotstar पर आएगा रियालिटी शो
कौन हैं अदिति पोहनकर?
अदिति पोहनकर महाराष्ट्र में पली-बढ़ी हैं। वो रियल लाइफ में एक एथलीट हैं। वहीं हिंदी सीरीज में आने से पहले वो रितेश देशमुख की मराठी एक्शन फिल्म ‘लय भारी’ में नजर आ चुकी हैं। इस मूवी ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने एमएक्स प्लेयर की आश्रम सीरीज में अपने पम्मी पहलवान के किरदार से ऑडियंस का दिल जीता। ‘आश्रम’ के बाद अदिति ओटीटी जगत का बड़ा नाम बन गईं।
इन सीरीज से बनाई पहचान
अदिति नेटफ्लिक्स की शी सीरीज में भी दिखाई दे चुकी हैं। इस सीरीज में उन्होंने अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया था जो अंडरवर्ल्ड के एक गैंग का भंडाफोड़ करती हैं। इसमें उनके साथ विजय वर्मा भी नजर आ चुके हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन में अपनी परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया था। बॉबी देओल की इस सीरीज में अदिति ने कमाल का काम किया है। वहीं इस सीरीज में उन्होंने बोल्ड सीन भी किया। जो काफी सुर्खियों में भी रहा।
‘मंडला मर्डर्स’ में निभाया अहम रोल
‘आश्रम’ और शी जैसी सुपरहिट सीरीज में मुख्य लीड रोल निभाने के बाद एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स की ‘मंडला मर्डर्स’ में मोक्षा का किरदार निभाती नजर आईं। हालांकि सीरीज में लास्ट के एपिसोड में ही उनके चेहरे से नकाब उठा, लेकिन इस सीरीज में वो एक किलर की भूमिका निभाती दिखाई दीं। वहीं इस सीरीज के अंत में हिंट भी दी गई जिससे पता चल रहा है कि दूसरे सीजन में अदिति सीरीज की लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली हैं। बता दें इस सीरीज में वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और वैभव राज गुप्ता लीड रोल में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द विदा ले रहीं ये 5 फिल्में, मनोज बाजपेयी की कल्ट क्लासिक भी लिस्ट में शामिल