Monday, 22 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘होमबाउंड’ में दलित लड़की क्यों बनीं जान्हवी कपूर? नीरज घायवान ने किया खुलासा

Neeraj Ghaywan Reveals Why Janhvi Kapoor Was Cast as a Dalit Girl in Homebound: जान्हवी कपूर फिल्म 'होमबाउंड' में दलित लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो भारत में जाति को लेकर आने वाली दिक्कतों और सामाजिक बाधाओं को सामने लाती है.

Neeraj Ghaywan Reveals Why Janhvi Kapoor Was Cast as a Dalit Girl in Homebound
नीरज घायवान ने क्यों किया फिल्म 'होमबाउंड' में जान्हवी कपूर को कास्ट (photo source- social media)

Neeraj Ghaywan Reveals Why Janhvi Kapoor Was Cast as a Dalit Girl in Homebound: नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 में इंडिया की एंट्री के लिए ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ के कैटेगरी में सिलेक्ट किया गया है. इस फिल्म के जरिए नीरज ने लगभग एक दशक बाद डायरेक्शन में वापसी की है.जान्हवी कपूर इसमें दलित लड़की सुधा भारती का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में भारत में जाति और पहचान के कारण आने वाली जटिल परेशानियों की सच्चाई को बखूबी दिखाया गया है.

फिल्म की कास्ट पर क्या बोलें नीरज?

हाल ही में फिल्म ‘होमबाउंड’ के एक इवेंट के दौरान डायरेक्टर नीरज घायवान ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर खुलकर बात की. जान्हवी कपूर को एक दलित के रोल के लिए चुनने के उनके फैसले पर लोगों ने कई सवाल उठाए और यह मुद्दा चर्चा का विषय भी बन गया. नीरज घायवान सामाजिक रूप से जागरूक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने जान्हवी की कास्टिंग पर जवाब देते हुए कहा कि भारत में हर वर्ग के लोग शामिल हैं. जब वह इस रोल के लिए कास्ट की खोज कर रहे थे, तो वह सिर्फ एक्टिंग स्किल्स की तलाश नहीं कर रहे थे. उन्हें ऐसे कलाकार की जरूरत थी जिसमें किरदार को निभाने की अंदरूनी भूख हो और जो सच्चाई और गहराई के साथ इस किरदार को निभा सके.नीरज आगे कहते हैं कि किसी रोल के लिए परफेक्ट एक्टर चुनना सिर्फ स्क्रीन प्रजेंस या डायलॉग डिलीवरी तक सीमित नहीं है, खासकर उस समुदाय की कहानी को सामने लाने के लिए जिसे समाज में हमेशा किनारे पर रखा गया हो.

फिल्म ‘होमबाउंड’ कब होगी रिलीज?

नीरज घायवान की फिल्म  ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी शामिल हैं. फिल्म में एम्बिशन, कास्ट पॉलिटिक्स और लॉयल्टी को दिखाया गया है. इसे 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों से 9 मिनट तक का स्टैंडिंग ओवेशन मिल चुका है.

First published on: Sep 22, 2025 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.