Nargis Fakhri Husband: रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने गुपचुप शादी कर ली है, जिसकी वजह से वो अचानक चर्चा में आ गई हैं। नरगिस ने अपनी शादी की अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड संग सीक्रेट शादी कर ली है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद से ही उनकी शादी की चर्चा तेज हो गई है। नरगिस ने शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है।
यह भी पढ़ें: ‘Farah Khan ही सबसे बड़ी छपरी..’ बोले बग्गा, मशहूर कोरियोग्राफर पर केस दर्ज
नरगिस फाखरी ने दिखाई पति की पहली झलक
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार नरगिस फाखरी की शादी की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस उनके पति को देखने के लिए एक्साइटेड थे। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने पति की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है, जो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है। नरगिस फाखरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पति टोनी बेग के साथ खड़ी दिख रही हैं। यह फोटो स्विट्जरलैंड की है, जहां कथित तौर पर शादी के बाद एक्ट्रेस हनीमून के लिए गई हैं। नरगिस ने जो फोटो शेयर की है, उसको टोनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया हुआ है।
कौन हैं नरगिस के पति टोनी बेग? (Nargis Fakhri Husband)
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने परिवार और कुछ खास लोगों की मौजूदगी में एक-दूसरे से शादी रचाई है, यह एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी थी। नरगिस फाखरी के पति टोनी बेग का जन्म कश्मीर में हुआ है, लेकिन साल 2012 से वो कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में रहते हैं। टोनी बेग ने इंस्टाग्राम बायोडाटा में डियोज़ ग्रुप का अध्यक्ष लिखा हुआ है, जिसके तहत वो एलानिक, 8 हेल्थ और ओएसिस अपैरल समेत कई कंपनियों की देखरेख करते हैं। टोनी एक बिजनेसमैन हैं और उनको ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है। टोनी की सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक वो अक्सर ही प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों में ही सफर करते हैं। टोनी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बिजनेस, मैनेजमेंट और मार्केटिंग में एमबीए किया है।
2022 से नरगिस के साथ हैं टोनी
टोनी बेग के पिता शकील अहमद बेग एक समय पर जम्मू-कश्मीर के उप महानिरीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं। टोनी की मां शाहीन बेग और भाई जॉनी बेग है। नरगिस फाखरी के साथ टोनी साल 2022 से हैं और 3 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। मगर अभी तक कपल ने न तो शादी की खबर को ऑफिशियल किया है और न ही इन खबरों का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें:Poonam Pandey Viral Video पर फिर ट्रोल, फैन के मिसबिहेव को लोगों ने बताया स्क्रिप्टेड