Narayani Shastri Birthday: नारायणी शास्त्री (Narayani Shastri) टीवी इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे के फेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu) से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस बेहद हसीन हैं। वो जितनी अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं उतनी ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं। आज नारायणी का बर्थडे है, इस खास मौके पर हम उनके बारे में कुछ ऐसी बातें जानते हैं जिनसे वो रातों रात इतनी पॉपुलर हो गईं कि हर तरफ उनके नाम की धूम मच गई।
नारायणी अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं
एक्ट्रेस नारायणी के नाम पर न जाएं, जितना उनका नाम संस्कारी है उतनी ही वो बोल्ड हैं। जी हां, अभिनेत्री ने वेब सीरीज ‘गंदी बात-5’ में काम किया। इस सीरीज में उन्होंने प्रीतो रानी का रोल प्ले किया था। अपनी बोल्डनेस से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक्ट्रेस ने इंटीमेट सींस दे चारों ओर सनसनी मचा दी। ये एक एडल्ट सीरीज थी जिसे बहुत से लोगों ने पसंद भी किया।
इन टीवी शो से पाया फेमस
नारायणी ने अपने एक्टिंग करियर में एक नहीं बल्कि कई सारे टीवी शो में काम किया। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर ‘पिया रंगरेज’, ‘पिया का घर’, ‘फिर सुबह होगी’ जैसे सीरियल में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में आए टीवी धारावाहिक ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ में एक पावरफुल महिला का रोल निभाया था। एक्ट्रेस की एक्टिंग का हर कोई लोहा मानता है।
न
गुपचुप रचाई शादी
एक्ट्रेस ने सीक्रेट शादी की थी, जी हां, उन्होंने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड स्टीवन ग्रेवर संग शादी की और इस बात को काफी समय तक लोगों से छिपाकर रखा।
बता दें कि स्टीवन से पहले भी अभिनेत्री का नाम एक्टर गौरव चोपड़ा संग भी जुड़ चुका था। नारायणी अक्सर अपने अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: बिन ब्याही प्रेग्नेंट दोस्त को दिया शादी का ऑफर