---विज्ञापन---

Cannes में Nancy Tyagi ने Neha Bhasin का आउटफिट किया कॉपी? सिंगर का चौंकाने वाला दावा

कान्स में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने अपने लुक से धमाल मचा दिया। लेकिन अब बॉलीवुड सिंगर नेहा भासिन ने नैंसी पर आउटफिट कॉपी करने का आरोप लगाया है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। यहां दुनियाभर के कई सितारे शामिल हो अपने लुक्स का जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। नैंसी के आउटफिट्स ने काफी सुर्खियां बटोरी। वहीं इसी बीच बॉलीवुड सिंगर नेहा भासिन ने नैंसी पर उनका आउटफिट कॉपी करने का आरोप लगाया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर नैंसी के ओरिजिनल आउटफिट के दावों को झूठा बताया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

यह भी पढ़ें: Entertainment LIVE: Cannes में साथ दिखीं शर्मिला टैगोर-सिमी गरेवाल, सत्यजीत रे की फिल्म स्क्रीनिंग की अटेंड

नैंसी की कान्स में कोर्सेट ड्रेस

दरअसल नैंसी त्यागी ने इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक कोर्सेट मिनी आउटफिट कैरी किया था। इसमें बहुत सारे स्टोन्स लगे थे। इसमें एक्ट्रेस ने केप भी जोड़ा था, जो काफी सुंदर लुक दे रहा था। वहीं इंफ्लुएंसर ने ये भी कहा था कि ये आउटफिट उन्होंने खुद डिजाइन किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस ने इस लुक की फोटोज भी शेयर की थीं। साथ ही कहा था कि इस आउटफिट को बनाने में उन्हें 1 महीना लगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये रंग उनकी मां का फेवरेट है इसलिए उन्होंने इस कलर को अपनी ड्रेस के लिए चुना।

नेहा ने कॉपी करने का किया दावा

वहीं अब सिंगर नेहा भासिन ने नैंसी के इन दावों को झूठ करार दिया है। नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नैंसी की फोटो शेयर कर दावा किया कि ये उनके आउटफिट से कॉपी किया गया है। सिंगर ने कैप्शन में लिखा ये कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है, हम्म्म। बस सोच रही थी। वहीं दूसरी स्टोरी में सिंगर ने एक कोलाज फोटो शेयर की जिसमें दोनों ने सेम आउटफिट पहने हैं। इस पर सिंगर ने लिखा, ‘सेम-सेम।’

पहले भी लग चुका है नैंसी पर आरोप

वहीं इससे पहले भी द सोर्स बॉम्बे की स्टाइलिस्ट सुरभि गुप्ता ने नैंसी के खिलाफ चौंकाने वाला दावा किया था। उन्होंने कहा था कि ये कोर्सेट ड्रेस नैंसी ने हमारे स्टोर से खरीदी है। हां लेकिन जो ड्रेस के साथ उन्होंने कैप कैरी किया है वो मेरा नहीं है। लेकिन नैंसी का ड्रेस खुद बनाने वाला दावा झूठा है।

यह भी पढ़ें: OTT पर पूरे हफ्ते धमाल करेंगी ये फिल्में-सीरीज, एक्शन-कॉमेडी का मिलेगा डोज

First published on: May 20, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.