Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Wedding Photos: नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। क्यूट कपल के शादी की पहले तस्वीरें इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला के शादी की वायरल तस्वीरें
नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला वायरल तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। शादी के दौरान शोभिता ने कांजीवरम सिल्क साड़ी और गोल्ड के भारी-भरकम ज्वेलरी पहन रखी है। शादी के जोड़े में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं नागा चैतन्य ने अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव का सफेद पांचा पहना हुआ है। चेहरे पर मुस्कान के साथ एक्टर अपनी प्यार के साथ काफी हैंडसम लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं।
Congratulations 💕❤️#NagaChaitanya #SobhitaDhulipala pic.twitter.com/jiCi0M6AH7
— Filmylooks (@filmylooks) December 4, 2024
कपल को आशिर्वाद देने पहुंचे करीबी लोग
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई है। अन्नपूर्णा स्टूडियो के बाहर चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण भी स्पॉट हुए हैं। पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन भी फिल्म रिलीज के बिजी शेड्यूल के बीच नागा चैतन्य और शोभिता को बधाई पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और एसएस राजामौली किसी भी वक्त कपल को आशीर्वाद देने अन्नपूर्णा स्टूडियो पहुंच सकते हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: कैसा रहा Mamta Kulkarni के ‘ग्लैमर का संगम’ और विवादों के साथ एक्ट्रेस का ‘गुमनामी सफर’
आशिर्वाद लेने के लिए मंदिर जाएंगे कपल
शादी के जोड़े में बंधने और सारी रस्में पूरी करने के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला मंदिर आशीर्वाद लेने जाएंगे। परिवार के मुताबिक पारंपरिक रीति-रिवाजों के हिसाब से कपल सबसे पहले मंदिर जाते हैं। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद कपल तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे।
यह भी पढे़ं: ‘प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो…’ बाबिल के डिप्रेशन में जाने से भावुक हुईं Irrfan Khan की पत्नी