Thursday, 13 February, 2025

---विज्ञापन---

Naagin 7 Promo: खत्म हुआ इंतजार; TV पर इस खास दिन दिखेगी ‘नागिन 7’ की पहली झलक!

Naagin 7 Promo Release Date: एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन 7' पर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस सीरियल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब इस सीरियल के प्रोमो रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। आइए आपको बताते हैं कि नागिन 7 का प्रोमो कब आएगा।

Naagin 7
Naagin 7

Naagin 7 Promo Release Date: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन’ के सीजन 7 का फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब ‘नागिन 7’ (Naagin 7) को लेकर फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है, जो इस सीरियल का इंतजार काफी टाइम से कर रहे थे। एकता कपूर के आगामी सीरियल ‘नागिन 7’ की पहली झलक कब देखने को मिलेगी, उसे लेकर अपडेट सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui ने Samay Raina को लेकर क्या कहा? बिग बॉस विनर का पोस्ट वायरल

इस दिन आएगा  ‘नागिन 7’ का पहला प्रोमो (Naagin 7 Promo Release Date)

एकता कपूर ने कुछ समय पहले ही हिंट दिया है कि उनका सुपरनैचुरल शो  ‘नागिन 7’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस सीजन कौन-सी एक्ट्रेस नागिन का रोल निभाने वाली है, उसे लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। हालांकि इस बीच नागिन का पहला प्रोमो पर जारी किया जाएगा, इसे लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन 7’ का प्रोमो इसी महीने एक खास दिन पर रिलीज होने वाला है, जिसके आने के बाद फैंस को अपने कई सवालों का जवाब मिल जाएगा।

इस दिन रिलीज होगा ‘नागिन 7’ का प्रोमो!

नागिन के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को जनता ने प्यार दिया है। अब ‘नागिन 7’ आने वाला है, जिसकी पहली झलक एक खास दिन पर रिवील की जाएगी। GossipsTv और टेली चक्कर के मुताबिक, ‘नागिन 7’ की छोटी-सी झलक 26 फरवरी 2025 यानी महाशिवरात्री के दिन मेकर्स रिलीज करने वाले हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर एकता कपूर की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है।

26 फरवरी को खत्म होगा इंतजार (Naagin 7 Promo Release Date)

‘नागिन 7’ का पहला प्रोमो 26 फरवरी 2025 के दिन टीवी पर पहली बार दस्तक देगा, जिसके साथ ही सीरियल की रिलीज डेट और स्टारकास्ट से भी पर्दा उठ जाएगा। ‘नागिन 7’ में एकता कपूर ने इस बार किस एक्ट्रेस को कास्ट किया है, वो जानने के लिए फैंस बेताब हैं। क्योंकि अब कई हीरोइनों के नाम सामने आ चुके हैं कि नागिन 7 में नजर आएंगी। लेकिन हर बार मेकर्स ने इन खबरों को फेक बताया, अब आखिरकार एकता कपूर की नई नागिन के नाम और चेहरे से पर्दा हटने वाला है।

यह भी पढ़ें: Housefull 5 का सलमान खान की ‘सिंकदर’ से क्या कनेक्शन? इस दिन रिवील होगा राज

First published on: Feb 13, 2025 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.