Sunday, 21 December, 2025

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र के साथ रिएलिटी शो में आने के लिए इस एक्ट्रेस ने वसूली मोटी रकम, बोलीं- पैसा फेंको, तमाशा देखो…

Actress Charged High Fees Appear with Dharmendra: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के साथ टीवी के रिएलिटी शो पर आने के लिए मेकर्स से काफी मोटी फीस ली थी. चलिए आपको ये पूरा किस्सा बताते हैं.

Actress Charged High Fees
Actress Charged High Fees

Actress Charged High Fees to Appear with Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने जबसे इस दुनिया को अलविदा कहा है, उसके बाद से ही उनकी जिंदगी से जुड़े कई अनोखे किस्से सामने आए. वहीं, उनके निधन के करीब एक महीने बाद धर्मेंद्र से जुड़ा एक और किस्सा सामने आया है, जो ज्यादा पुराना नहीं है. धर्मेंद्र से जुड़ी ये कहानी साल 2023 में आए सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 13 की है. जिसमें धर्मेंद्र अपनी पुरानी साथी एक्ट्रेस मुमताज के साथ पहुंचे थे. हाल ही में मुमताज ने खुलासा किया कि उन्होंने इस शो में आने के लिए काफी मोटी फीस ली थी.

धर्मेंद्र के साथ किया डांस

एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में विकी लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह पैसों के मामले में जरा भी समझौता नहीं करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर वो टीवी से इतना दूर क्यों रहती है. मुमताज ने कहा कि उन्हें अभी टीवी पर बुलाया जाता है. वो टीवी पर पहली बार धर्मेंद्र के साथ आई थी और वहीं उनका टीवी आखिरी मौका था. यहां उन्होंने स्टेज पर धर्मेंद्र के साथ डांस भी किया.

यह भी पढे़ं: ‘मेरे सिर में चोट…’, कार एक्सीडेंट पर नोरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो शराब पीकर…

100 से ज्यादा बार आया फोन

मुमताज ने बताया कि उनके पास अब तक 100 से ज्यादा बार टीवी की तरफ से फोन आ चुके हैं. वो हमेशा उन लोगों को अपनी फीस बता देती हैं. मुमताज ने कहा, जैसे ही मैं उन्हें अपनी बताती हूं, वो कहते हैं कि लोग 3-4 लाख में ये काम करते हैं. तो मैंने उनसे कहा कि मैं उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकती, ये उनकी मर्जी है. वे मुफ्त में भी कर सकते हैं, लेकिन ये मेरी फीस है. मैं हमेशा से ऐसी ही हूं.’

पैसा फेंको, तमाशा देखो…

मुमताज ने बताया कि वो अब तक सिर्फ एक शो में गई हैं और उसके लिए उन्होंने 18-20 लाख रुपये की फीस चार्ज की थी. अब जब वो अपनी फीस बताती है तो टीवी से जवाब आता है कि वो इतने पैसे नहीं दे सकते. मुमताज ने कहा, इसी वजह से मैं एक के अलावा किसी शो में नहीं गई. मैं वहां काम करना भी नहीं चाहती. पैसा फेंको, तमाशा देखो.’

First published on: Dec 21, 2025 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.