---विज्ञापन---

मुकुल देव के निधन के बाद क्यों वायरल हो रहा उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, लिखी थी ये खास बात

मुकुल देव के निधन से चारों तरफ शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इसी बीच एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

mukul dev passes away
mukul dev passes away

एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट आज सबके दिलों को छू रहा है। उन्होंने अपने लास्ट पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बादलों के ऊपर प्लाइट में बैठे हैं। इस पोस्ट में उन्होंन एक ऐसा कैप्शन लिखा है जो मानों उनके द्वारा अलविदा कहने जैसा लग रहा हो। बता दें कि उन्होंने 26 फरवरी को इस पोस्ट को शेयर किया था। इसमें उन्होंने मुकुल देव ने न सिर्फ अपने उड़ान के शौक के बारे में बताया है बल्कि अपने शब्दों से एक इमोशनल कनेक्शन के बारे में भी बताया है। अब उनके निधन के बाद यह पोस्ट वायरल हो रहा है। इसे देखकर हर कोई इसे उनकी “आखिरी उड़ान” के रूप में याद कर रहा है।

विमान उड़ाते हुए शेयर की थी आखिरी क्लिप

दिवंगत एक्टर मुकुल देव ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक खास वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बादलों के ऊपर विमान उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में उन्होंने विमान के कॉकपिट से आसमान का खूबसूरत नजारे को दिखाया। उन्होंने इस पोस्ट को एक इमोशनल कैप्शन के साथ शेयर किया था, “और अगर आपका सिर भी अंधेरे पूर्वाभासों से फट जाता है, तो मैं आपको चंद्रमा के अंधेरे पक्ष पर देखूंगा। #क्रॉसकंट्री।” इस वीडियो में उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में ‘डार्क साइड मून’ भी जोड़ा था। मुकुल देव का यह पोस्ट इस साल 26 फरवरी को किया गया था। उसी दिन उन्होंने एक और फोटो शेयर की थी जिसमें एक विमान दिखाई दे रहा था। उस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “इको नवंबर इंडिया। इसने मुझे पंख दिए और आसमान में कुछ तरकीबें सिखाईं। #learningtofly।”

मुकुल देव एक प्रशिक्षित पायलट थे?

बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल देव एक प्रशिक्षित पायलट भी थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से एविएशन की ट्रेनिंग ली थी। वह लगभग एक दशक तक कमर्शियल पायलट रहे। साथ ही उनका दिल्ली में एक वैमानिकी प्रशिक्षण संस्थान भी था। बाद में उन्होंने पूरी तरह अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया।

खुद मुकुल ने बताया था पायलट करियर छोड़ने का कारण

वहीं साल 2011 में एक इंटरव्यू में मुकुल ने बताया था कि लोग उनके पायलट होने के बारे में इसलिए नहीं जानते क्योंकि वह नियमित रूप से उड़ान नहीं भरते थे। उन्होंने कहा था, “आप ये नहीं कह सकते कि अगले एक महीने शूटिंग करूंगा फिर वापस आकर विमान उड़ाऊंगा। इसलिए मुझे इसे छोड़ना पड़ा।”

यह भी पढ़ें: Mukul Dev के निधन पर इन सेलेब्स ने जताया दुख, सोनू सूद सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

कई भाषाओं में किया काम

मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में टीवी सीरीज ‘मुमकिन’ से की थी। उसी साल उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं दर्शकों को आज भी याद हैं

फैन्स क्यों कर रहे हैं पोस्ट को शेयर?

मुकुल देव की इस आखिरी पोस्ट को अब लोग बार-बार देख और शेयर कर रहे हैं क्योंकि यह उनकी जिंदगी के दो अहम पहलुओं, विमान उड़ाने और गहराई भरे विचार,को दर्शाती है। उनके असमय निधन के बाद यह पोस्ट और भी ज्यादा भावुक कर देने वाली बन गई है।

यह भी पढ़ें: Mukul Dev के निधन के बाद भाई राहुल देव का पहला पोस्ट, जानें कहा होगा अंतिम संस्कार

 

 

 

 

First published on: May 24, 2025 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.