Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

‘शक्तिमान’ में वापसी पर क्यों ट्रोल हुए Mukesh Khanna, एक्टर के पोस्ट पर लोगों ने किए भद्दे कॉमेंट

Mukesh Khanna Get Trolled: बचपन में सभी के दिलों पर राज करने वाला शो 'शक्तिमान' वापसी कर रहा है। इस शो के एक्टर मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' के कॉस्ट्यू में अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में कुछ लोग एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।

Mukesh Khanna
Mukesh Khanna

Mukesh Khanna Get Trolled: मुकेश खन्ना का टीवी शो ‘शक्तिमान’ की वापसी होने वाली है। इस खबर से फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में एक्टर ‘शक्तिमान’ को कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। मुकेश खन्ना को ‘शक्तिमान’ के लुक में देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और तारीफों को पुल बांध रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मुकेश खन्ना को ट्रोल भी कर रहे हैं। मुकेश खन्ना को ‘शक्तिमान’ के कॉस्ट्यूम में देखकर लोग उनका मजाक बना रहे हैं। आइये देखते हैं कि लोगों मुकेश खन्ना को लोग किस लिए ट्रोल कर रहे हैं।

मुकेश खन्ना ‘शक्तिमान’ से कर रहे वापसी

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो और वीडियो शेयर की है। एक्टर ने कैप्शन लिखते हुए बताया कि शक्तीमान में उनकी वपसी होने वाली है। मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा, “ये उनके लौटने का वक्त है, हमारे पहले भारतीय सुपरहीरो-सुपर टीचर। आज के बच्चों पर बुराई हावी हो रही है, उनका लौटना जरूरी है। वो एक संदेश लेकर आ रहे हैं, एक उपदेश लेकर आ रहे हैं, आज की पीढ़ी के लिए।” मुकेश खन्ना के इस पोस्ट ने बचपन के दिनों की यादों को ताजा कर दिया है। शक्तिमान के फैंस मुकेश खन्ना को देखकर अपने बचपन की यादों को ताजा करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

मुकेश खन्ना क्यों हुए ट्रोल?

मुकेश खन्ना ने बीते दिन शक्तीमान के कॉस्ट्यूम में 1-2 वीडियो शेयर किए हैं। ये वीडियो शक्तीमान सीरियल के वापसी का टीजर है। इस वीडियो में मुकेश खन्ना शक्तिमान के पोशाक में नजर आ रहे हैं। मुकेश खन्ना के वीडियो पर कई लोगों ने एक्टर को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा,’भाई मैं बचपन में इसे देखकर खुश होता था, अभी शर्म आ रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा,’कोई मेरा बचपन लौटा दो, और इसको ले जाओ।’  तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सॉरी शक्तीमान’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘पेटूमान’ पांचवे यूजर ने लिखा,’ बाल कलर करना मत भूलना’ इसी तरह से मुकेश खन्ना के वीडियो पर कॉमेंट आ रहे हैं। मुकेश खन्ना 66 साल की उम्र के हो गए हैं। इस ऐज में मुकेश खन्ना का पेट निकल आया है इसके साथ ही चेहरे पर झुर्रियां भी पड़ गई हैं। इन सब चीजों को देखते हुए कुछ लोग उन्हें ट्रोलिंग का निशाना बना रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dwapar Promoters (@dwaparpromoters)

यह भी पढ़ें:  Mia Khalifa की हमशक्ल कौन, जिसे देखते ही चौंके फैंस

शक्तिमान शो के बारे में

मुकेश खन्ना का फेमस शो शक्तिमान साल 1997 से लेकर आठ सालों तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। इस शो के लगभग 450 एपिसोड के साथ बच्चों का पसंदीदा बन गया था। मुकेश खन्ना द्वारा निभाया गया शक्तिमान किरदार भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसमें कई शक्तियां मौजूद थीं। शो में दिखाया गया था कि कैसे शक्तिमान बुरी ताकतों से लड़ता था और अच्छाई की जीत के लिए हमेशा खड़ा रहता था।

यह भी पढ़ें: मिसकैरेज झेल चुकी एक्ट्रेस बनेंगी कुंवारी मां, बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर

First published on: Nov 12, 2024 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.