पटना में मिसेज बिहार 2025 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इस इवेंट ने काफी सुर्खियां बटोरीं। लेकिन एक खास वजह से काफी चर्चा में रही वह थी इस प्रतियोगिता की विजेता बनीं ऐश्वर्या राज। इस इवेंट में विनर ऐश्वर्या का न सिर्फ फैशन और कॉन्फिडेंस ने दम दिखाया बल्कि उनकी पर्सनल प्रोफाइल ने भी लोगों का ध्यान खींचा। ऐश्वर्या न केवल मिसेज बिहार 2025 बनीं, बल्कि उनका सीधा कनेक्शन बिहार की राजनीति से भी जुड़ा है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ऐश्वर्या राज और क्यों इन दिनों चर्चा में हैं।
मिस बिहार 2025 ऐश्वर्या राज कौन?
पटना में आयोजित हुई मिसेज बिहार 2025 के ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या राज विनर बनी। इन्होंने 14 पार्टिसिपेंट्स को पीछे छोड़ते हुए इस इवेंट के खिताब को अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से लोगों को चुना गया था। ऐश्वर्या की परफॉर्मेंस हर स्तर पर सबसे मजबूत रही और इसी के दम पर उन्होंने विनर का ताज पहना।
राजनीति से खास कनेक्शन
ऐश्वर्या राज सिर्फ एक ब्यूटी क्वीन ही नहीं, बल्कि राजनीतिक परिवार से भी ताल्लुक रखती हैं। वह बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की वाइफ हैं और साथ ही बाहुबली नेता सुनील पांडेय की बहू भी हैं। विशाल प्रशांत भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा से भाजपा विधायक हैं। यही वजह है कि ऐश्वर्या की जीत ने सिर्फ फैशन की दुनिया में ही नहीं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है।
यह भी पढ़ें: फूफाजी के निधन पर Priyanka Chopra का छलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ग्रैंड फिनाले में रहीं खास हस्तियां मौजूद
मिसेज बिहार 2025 के इस आयोजन में पूर्व मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशली और मिसेज इंडिया गैलेक्सी नितिका सत्या बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। दोनों ने मंच की जमकर सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत प्लेटफॉर्म बताया। सरगम कौशली ने कहा, “इस मंच पर महिलाएं जिस आत्मविश्वास से रैंप पर आईं, वह काफी इन्सपायरिंग रही है।” वहीं नितिका सत्या ने कहा कि “बिहार तेजी से बदलाव की ओर बढ़ रहा है और इस तरह की प्रतियोगिताएं महिलाओं को नई पहचान दे रही हैं।”
फिनाले की बाकी विनर
एक तरफ जहां ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 का खिताब जीता, वहीं अपूर्वा गुप्ता फर्स्ट रनर-अप और शुभांगी बगेवादी सेकेंड रनर-अप रहीं। तीनों विजेताओं को ट्रॉफी, क्राउन और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्यों हटाया ‘आहूजा’ सरनेम? सामने आई वजह