India Today MOTN Survey 2025: बॉलीवुड स्टार्स की पॉपुलैरिटी के पैमाने को देखते हुए सर्वे किया गया है। इस सर्वे के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बता दें कि दसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय ने अपनी जगह बनाई है। अब पहले नंबर पर कौन सी एक्ट्रेस ने अपनी जगह बनाई है? और एक्टर्स की बात करें तो किसने पहले नंबर का मुकाम हासिल किया है? आइए आपको बताते हैं।
कौन है देश के नंबर 1 हीरो
India Today के Mood of the Nation (MOTN) सर्वे में स्टार्स की पॉपुलैरिटी के हिसाब से रैंकिग दी गई है। इस लिस्ट के मुताबिक खुलासा हुआ है कि 82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन देश के सबसे चहेते एक्टर बने हुए हैं। यह सर्वे CVoter द्वारा किया गया, जिसमें देशभर के 1,25,123 लोगों की राय जानी गई। लोगों से उनके पसंदीदा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के एक्टर्स के बारे में पूछा गया, जिसके आधार पर यह लिस्ट तैयार की गई है।
कौन हैं टॉप 2 एक्ट्रेस?
अगर फीमेल एक्टर्स की बात करें दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी जगह बनाई है। वहीं बात करें देश की नंबर 1 हीरोइन की तो दीपिका पादुकोण हैं। ये दोनों स्टार्स के पहले और दूसरे स्थान से उनके फैंस काफी खुश हैं और अपनी पसंदीदा फीमेल स्टार्स को बढाइया दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के बाद कौन से स्टार्स ने बनाई अपनी जगह?
अमिताभ बच्चन के फैंस उनके पहले नंबर पर आने की खुशियां मना रहे हैं। उनके बाद अगर बात करें तो दूसरे नंबर पर शाहरुख खान को देश का सबसे लोकप्रिय अभिनेता माना गया है। वहीं, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे। चौथे नंबर पर सलमान खान और पांचवें स्थान पर अक्षय कुमार को जगह मिली है।
म्यूजिक इंडस्ट्री में किसको मिली कौन सी रैंकिग?
इस लिस्ट में सबसे फेमस सिंगर्स को भी रैंकिग मिली है जिसमें सबसे ज्यादा लोगों ने अरिजीत सिंह को नंबर 1 सिंगर माना है। दूसरे स्थान पर सोनू निगम, तीसरे पर जुबिन नौटियाल, चौथे पर यो यो हनी सिंह, और पांचवें स्थान पर दिलजीत दोसांझ रहे।
यह भी पढे़ं: Ankita Lokhande ने किसे बताया गिरा हुआ इंसान, FIR दर्ज, Hina Khan पर भी लगे थे आरोप
कैसे हुआ सर्वे?
यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया है। इसमें CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) को यूज किया गया है, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) के जरिए देशभर के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के लोगों से सवाल पूछे गए। सर्वे को इस तरह से डिजाइन किया गया कि यह भारत की पूरी जनसंख्या का सही रिप्रेजेंटेशन दे।
यह भी पढे़ं: Birthday Special: इंडस्ट्री में नाम बदला, किस्मत नहीं, बी ग्रेड फिल्में कीं और कास्टिंग काउच झेला