Abhinaya Engagement Photo: फिल्म इंडस्ट्री से जहां एक के बाद एक एक्टर और एक्ट्रेस के ब्रेकअप और तलाक की खबरें सामने आ रही हैं, उस बीच अब साउथ की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है।
‘पानी’ और ‘गामी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अभिनया ने अब अपनी लाइफ के नए फेज में कदम रखा है। अभिनया ने सगाई कर ली है और यह खबर उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस के साथ बेहद ही यूनिक स्टाइल में साझा की है।
यह भी पढ़ें: 130 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है 35 करोड़ में बनी ये फिल्म, जानें कब और किस OTT पर होगी रिलीज?
एक्ट्रेस ने रचाई गुपचुप सगाई (Abhinaya Engagement Photo)
33 साल की उम्र में ‘मुकुथी अम्मान’ फेम साउथ एक्ट्रेस अभिनय ने गुपचुप सगाई कर ली है। अभिनया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने ये गुडन्यूज फैंस को दी है। अभिनया ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें दो हाथ मंदिर की घंटी को बजाते हुए दिख रहे हैं, दोनों अपने रिंग फिगर पर अंगुठी पहन रखी है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘Ring the bells, count the blessings—forever starts today!’
बचपन के दोस्त बना हमसफर
साउथ के कई सुपरस्टार्स के साथ काम करन वाली एक्ट्रेस अभिनया ने अपने मंगेतर की फोटो तो नहीं शेयर की है, मगर एक्ट्रेस पिछले 15 साल से रिलेशनशिप में हैं। जी हां, लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इस साल अभिनया शादी के बंधन में भी बंध जाएंगी, हालांकि अभी उनकी शादी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
15 से रिलेशनशिप में हैं अभिनय
बता दें कि अभिनया और उनके मंगेतर पिछले 15 साल से रिलेशनशिप में हैं और अब दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है। पिछले साल ही एक इंटरव्यू में अभिनय ने कहा था,’ मैं रिलेशनशिप में हूं और मेरा एक बॉयफ्रेंड है। हम बचपन से दोस्त हैं और हम पिछले 15 साल से डेट कर रहे हैं। वो मेरा सबसे क्लोज फ्रेंड है और बातों के जरिए ही हमारा प्यार समय के साथ बढ़ता गया है।’
यह भी पढ़ें: OTT New Release: इस हफ्ते ये 7 नई फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज, नोट कर लें डेट