TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Saiyaara की कहानी पर मोहित सूरी का बड़ा खुलासा, लोगों के रिएक्शन से टूटा था दिल

Saiyaara Story Big Disclosure: फिल्म ‘सैयारा’ सिनेमाघरों पर इन दिनों कमाई के झंडे गाढ़ रही है। इसके अलावा फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। हर तरफ मूवी की सफलता के चर्चे हो रहे हैं। ऐसे में इस बीच डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म की कहानी पर बड़ा खुलासा किया है।

Saiyaara Story Big Disclosure
Saiyaara की कहानी पर बड़ा खुलासा (News24 GFX)

Saiyaara Story Big Disclosure: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों सिनेमाघरों में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में भी एंट्री करने वाली है। फिल्म एक बाद एक उपलब्धि हासिल करती जा रही है। अब ‘सैयारा’ 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने वाली इस फिल्म की कहानी को लेकर कई लोगों ने मोहित सूरी को कहा था कि कोई इस कहानी पर फिल्म बनाएगा? एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहित सूरी ने खुद इस बारे में बताया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा…

कहीं दब जाएगी मेरी आवाज…

बीती रात फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता पर डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद से बॉलीवुड में काफी बड़े बजट की फिल्में बन रही थीं, जो एक्शन से भरपूर हुआ करती थीं, क्योंकि लोगों को उस समय सिर्फ वैसी ही फिल्में पसंद आ रही थीं। उन्होंने कहा कि उस दौरान मैंने 3-4 नई रिलीज फिल्में देखी, जो बड़ी बजट की एक्शन फिल्में थीं। मुझे लगा कि इस शोर में मेरी आवाज कहीं दब जाएगी, लेकिन फिर मैंने बोला कि मैं एक धुन गाता हूं।

लोगों ने कहा कोई इसे नहीं बनाएगा…

उस वक्त मेरे एक असिस्टेंट थे जिनके बैठकर मैंने ‘सैयारा’ की कहानी लिखी। उस वक्त काफी लोगों ने मुझसे कहा था कि कोई इस स्टोरी पर फिल्म नहीं बनाएगा। तुम अपने पैसे और टाइम बर्बाद कर रहे हो। इस बीच मेरी मुलाकात यशराज फिल्म्स (YRF) की सुमन्ना से हुई, जिनके जरिए वह प्रोड्यूसर तक पहुंचे। YRF के अक्षय ने उनसे कहा कि वह इसी कहानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। YRF ने फिल्म बनाने में मेरा साथ दिया। फिर इस तरह ‘सैयारा’ बनी।

यह भी पढ़ें: Saiyaara ने 13वें दिन भी Hari Hara Veera Mallu को पछाड़ा, जानें अब तक का कलेक्शन

जरा भी उम्मीद नहीं थी…

मोहित सूरी ने आगे कहा कि उनका सिर्फ मकसद एक अच्छी फिल्म बनाना और दर्शकों को खुश करना था। उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को लोगों से इतना प्यार मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी कोई फिल्म बनाई जाती है तो वह यह सोचकर नहीं बनाई जाती कि वह क्लासिक फिल्म बनेगी। वे फिल्में बाद में क्लासिक बन जाती हैं।

First published on: Jul 31, 2025 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.