Saturday, 14 September, 2024

---विज्ञापन---

मरने का सताता था डर, रखी थी डॉक्टरों की फौज; हुई ‘संदिग्ध परिस्थितियों में मौत’

Michael Jackson Birthday: म्यूजिक इंडस्ट्री का ऐसा नाम जो जिसने गरीबी में काटा बचपन, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर पाई खास पहचान और बन गया पॉप ऑफ द किंग। उसे सताता था मौत का डर तो घर में उसने रखी थी डॉक्टरों की फौज...

Michael Jackson
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Michael Jackson Birthday: एक ऐसा स्टार जो बेशक अब हमारे बीच में नहीं हो लेकिन उसके टैलेंट की वजह से हमेशा के लिए अमर हो गया है। हम बात कर रहे हैं पॉप सम्राट माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की जिनकी आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। डांस का तो कोई जवाब ही नहीं है, बच्चे हों या बड़े हर कोई उनके डांस स्टेप को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। माइकल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो काफी सक्सेस रहे लेकिन पर्सनल लाइफ की वजह से भी लाइमलाइट में बने रहे। विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है। आज भी उनके बारे में बातें होती रहती है। सिंगर और डांसर को एक बार याद करते हुए और श्रद्धांजलि देते हुए हम उनके बारे में कुछ बातें भी जान लेते हैं।

गरीब परिवार में हुआ था माइकल का जन्म

माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त साल 1958 को अमेरिका के छोटे से गांव में हुआ था। उनकी बचपन से ही म्यूजिक में रूचि थी तो उन्होंने अपने 5 भाइयों के साथ मिलकर ग्रुप दि-जैक्सन बनाया।

अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में की थी। माइकल को लेकर कहा जाता है कि उन्हें नशे की लत थी वो ड्रग्स का भी सेवन करते थे।

यह भी पढ़ें: कैंसर और टीबी से जंग लड़ रही हैं ऋतिक रोशन की बहन, सुनैना रोशन ने खुद बताया सच

सेक्स के लिए मंगवाते थे लड़कियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माइकल सेक्स के लिए अपने मैनेजर से लड़कियां मंगवाते थे। वो उन्हें काफी महंगे गिफ्ट भी देते थे। कहा जाता है कि माइकल के घर पर एक बार छापा पड़ा तो वहां से सेक्सी मैगजीन, सीडी आदि मिले।

हालांकि वो घर में रखना गैरकानूनी तो नहीं है, लेकिन माना जाता था की वो संभोग के समय को बढ़ाने के लिए इनका इस्तेमाल करते थे। हालांकि इन बातों की कभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी।

सिंगर पर यौन शोषण का भी आरोप लगा है, इस वजह से उन पर केस भी हुआ लेकिन बाद में सुनवाई के दौरान उन्हें बरी कर दिया गया।

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

माइकल अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग रहते थे। उन्होंने अपने फेस की कई सारी सर्जरी करवाई थीं। इसके अलावा कहा जाता है कि वो 150 साल जीना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने घर पर ही 12 डॉक्टरों की फौज रखी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माइकल की मौत का जिम्मेदार उन्हीं के डॉक्टर Dr. Conrad Murray को माना जाता है।

दरअसल 25 जून साल 2009 को अचानक से पॉप स्टार की तबीयत खराब हो गई थी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों बाद उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अंतिम समय में माइकल के पास उनके डॉक्टर थे तो उन पर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा चलाने को कहा।

यह भी पढ़ें: KBC 16: माता-पिता के लिए बोझ बना बेटा, छोड़ा घर, अब केबीसी के मंच पर पिता का नाम किया रोशन

First published on: Aug 29, 2024 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.