Saturday, 2 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

7.17 लाख में बीके Michael Jackson के गंदे ‘मौज़े’, इस फैमस कॉन्सर्ट का थे पार्ट

Michael Jackson Dirty 'Socks' Sold: माइकल जैक्सन इस समय अपने एक गंदे 'मौज़े' की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके इस 'मौज़े' को नीलामी में 7.17 लाख रुपये में खरीदा गया है। चलिए जानते हैं कि 'मौज़े' से जुड़ी अनोखी कहानी।

Michael Jackson's Dirty 'Socks' Sold

Michael Jackson’s Dirty ‘Socks’ Sold: इस समय सोशल मीडिया पर पॉप स्टार माइकल जैक्सन काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहे हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि माइकल जैक्सन इस बार अपने एक गंदे ‘मौज़े’ की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, माइकल जैक्सन के एक ‘मौज़े’ को ऑक्शन में 7.17 लाख रुपये में खरीदा गया है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। ये कीमती ‘मौज़े’ साल 1997 में माइकल जैक्सन द्वारा किए गए हिस्ट्री वर्ल्ड टूर का खास हिस्सा रहे थे। चलिए जानते हैं कि ‘मौज़े’ से जुड़ी अनोखी कहानी क्या है।

इस फैमस कॉन्सर्ट का एक पार्ट ‘मौज़े’

माइकल जैक्सन के इस गंदे ‘मौज़े’ की नीलामी फ्रांस के नीम्स (Nîmes) के इंटरेनचेरेस हाउस की तरफ से की गई है। जैसे ही इंटरेनचेरेस हाउस ने इस ‘मौज़े’ की नीलामी की घोषणा की, वैसे ही इसने दुनिया भर के फैंस और संग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। नीलामी करने वाली फ्रांस की ऑरोरे इली ने इस गंदे ‘मौज़े’ को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी ऑब्जेक्ट बताया है। उन्होंने बताया कि माइकल जैक्सन ने इस ‘मौज़े’ को 1997 के अपने हिस्ट्री वर्ल्ड टूर के दौरान पहना था।

7.17 लाख में बीके गंदे ‘मौज़े’

शो के बाद जैक्सन इसे उतारकर भूल गए। बाद में ये ‘मौज़े’ एक स्टेज टेकनीशियन को यह माइकल के ड्रेसिंग रूम के पास फेंका हुआ मिला। जैक्सन का ये पीले और फीके स्फटिकों से सजा हुआ ‘मौज़ा’ बैकस्टेज के पास एक डिस्प्ले फ्रेम में रखा गया था। अब इस गंदे ‘मौज़े’ को नीलामी में 8,822 डॉलर (7,71,257 रुपये) में खरीदा गया है, जो इसकी असली कीमत से काफी ज्यादा है।

यह भी पढे़ं: Son of Sardaar 2 Movie Review: पाकिस्तानी मोहब्बत को कैसे हासिल करेंगे अजय देवगन? पढ़ें रिव्यू

माइकल के चीजों की नीलामी

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब माइकल जैक्सन से जुड़ी किसी चीज की नीलामी में इतनी ऊंची बोली लगाई गई हो। साल 2009 में भी मकाऊ के एक कैसीनो ने माइकल जैक्सन के ‘दस्ताने’ के लिए 350,000 (3,06,03,772 रुपये) डॉलर की बोली लगाई थी। इस ‘दस्ताने’ को उन्होंने 1983 में अपने पहले मूनवॉक के दौरान पहना था।

First published on: Aug 01, 2025 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.