Indian Stars Debut in Met Gala 2025: मेट गाला में इस बार भारत के कई ऐसे स्टार्स ने अपना डेब्यू किया। इनमें शाहरुख खान से लेकर दिलजीत दोसांझ तक शामिल हैं। पूरी दुनिया में अब इन स्टार्स के चर्चे जोरों-शोरों पर हैं। जहां शाहरुख खान ने किंग का अवतार लेकर अपने स्टनिंग डेब्यू में चार चांद लगाए तो वहीं दूसरी ओर दिलजीत दोसांझ ने रॉयल लुक से महफिल लूट ली। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार्स शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Kiara से Priyanka तक, Met Gala 2025 में इन 5 हसीनाओं के लुक पर अटकी सबकी निगाहें
Diljit Dosanjh
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पहले स्टार बने जो पगड़ी में मेट गाला में शामिल हुए। दिलजीत ने इस दौरान ऑल व्हाइट कलर का आउटफिट चुना। इसमें उन्होंने गोल्डन टच देते हुए गले में गोल्डन चेन कैरी कीं। साथ ही उनकी पगड़ी भी गोल्डन ज्वेलरी से चमकती दिखाई दीं। हाथों में तलवार पकड़े हुए दिलजीत फुल राजा-महाराजा वाइब्स देते नजर आएं।
Manish Malhotra
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अपना डेब्यू मेट गाला में किया। उन्होंने इस दौरान ब्लैक कलर का ओवरसाइज कोट कैरी किया। इसमें गोल्डन और सिल्वर टच भी देखने को मिला। वहीं फैशन डिजाइनर ने ओवरसाइज कोट के अंदर व्हाइट कलर की शर्ट कैरी की।
Kiara Advani
मॉम टू बी कियारा ने भी मेट गाला में अपना खूबसूरत डेब्यू कर सबको चौंका दिया। एक्ट्रेस ने बेबी बंप बड़े ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया। एक्ट्रेस ने इस दौरान गोल्डन और ब्लैक कलर का गाउन पहना और साथ ही इसमें व्हाइट कलर की लंबी केप भी नजर आई। एक्ट्रेस के फेस पर अलग ही चमक देखने को मिली।
Shahrukh Khan
इस फैशन इवेंट में जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो कोई और नहीं बल्कि किंग खान रहे। शाहरुख का डेब्यू चर्चाओं में बना हुआ है। शाहरुख ने सब्यसाची का ब्लैक आउटफिट कैरी किया। एक्टर इस लुक में पूरी किंग वाली वाइब दे रहे थे। उन्होंने अपने इस लुक को ग्लोडन कलर की ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया। साथ ही उन्होंने हाथों में एक स्टाइलिश ब्लैक छड़ी पकड़ी।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2025 में डेब्यू पर क्या बोले शाहरुख? सब्यसाची के ब्लैक आउट में दिखे किंग खान