---विज्ञापन---

इन 8 स्टार्स ने Meta Gala 2025 में तोड़ा ‘नो फोन’ रूल, बाथरूम और पार्टी से तस्वीरें हुईं वायरल

मेट गाला 2025 चल रहा है इस इवेंट में फोन न ले जाने का नियम बनाया गया था। लेकिन कुछ स्टार्स को ये निमय तोड़ते हुए देखा गया है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वयारल हो रही हैं।

मेट गाला 2025 का ग्लैमर भरा रेड कार्पेट चर्चा में है। लेकिन हम जिस बारे में बात करने जा रहे हैं वो है नो फोन नियम। दरअसल कई स्टार्स ने इस इवेंट में आफ्टर-पार्टी में ‘नो फोन’ नियम तोड़ा है। किम कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी दोस्तों लाला एंथोनी और सियारा के साथ टी-पेन के म्यूजिक पर थिरकती नजर आईं। उनके इस वीडियो ने फैंस को पहली बार पार्टी के अंदर की झलक दिखाई। इसी तरह से और भी कई स्टार्स हैं जिन्होंने मेट गाला में बनाए गए नियम को तोड़ा है।

मेगन थी स्टैलियन की मिरर सेल्फी

रैपर मेगन थी स्टैलियन ने अपने ग्लैमरस लुक में मिरर सेल्फी पोस्ट की है जो तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम क्लिप के जरिए आफ्टर-पार्टी की एनर्जी और मस्ती को दिखाया है। उनकी इस पोस्ट को अब तक पांच लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

जेडन स्मिथ की बाथरूम सेल्फी

जेडन स्मिथ ने भी मेट गाला के ‘नो फोन’ रूल को तोड़ते हुए एक बाथरूम सेल्फी पोस्ट की। इस तस्वीर में उनके साथ बर्न बॉय और शबूजी जैसे टैलेंटेड आर्टिस्ट नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर जेडन के ओजवाल्ड बोटेंग आउटफिट को दिखाने के लिए था। लेकिन बाकी के स्टार्स की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया।

लॉरा हैरियर ने दिखाई पार्टी की झलक

लॉरा हैरियर ने म्यूजियम की बड़ी दीवारों के बीच हंसते-खिलखिलाते स्टार्स का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने एगो न्वोडिम, सारा स्नूक, एंड्रयू स्कॉट, जैक पोसेन और लाकेथ स्टैनफील्ड के साथ एक ग्रुप फोटो भी शेयर की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megan Thee Stallion (@theestallion)

 

स्टेला मैककार्टनी की स्टार-स्टडेड सेल्फी

फैशन डिजाइनर स्टेला मैककार्टनी ने भी इस पार्टी में मौजूद थी। उन्होंने लॉर्डे, चार्ली एक्ससीएक्स, चैपल रोआन और मैडोना जैसी हस्तियों के साथ सेल्फी क्लिक की और इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की। बाद में यह सेल्फी काफी वायरल हो गई।

एलेक्स कोंसानी और कोको जोन्स ने मचाया धमाल

एलेक्स कोंसानी ने पार्टी में मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं। वहीं कोको जोन्स, आयरा स्टार और टेम्स के साथ अपनी ग्रुप फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। ये तस्वीरें इस बात का प्रमाण देती हैं कि मेट गाला सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि फ्रेंडशिप और फन का भी बड़ा इवेंट बन चुका है।

 

 

यह भी पढ़ें:  ‘आप मेरी सच्चाई नहीं जानते…’ ओजेम्पिक लेने के खबरों पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी

दिलजीत दोसांझ की शकीरा और निकोल के साथ तस्वीरें

इंडियन सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला में अपने एथनिक लुक में नजर आए। उन्होंने शकीरा और निकोल शेर्ज़िंगर के साथ पार्टी की और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं। फैंस ने दिलजीत के लुक की खूब पसंद किया गया।

टायला और शकीरा की वायरल फोटो

शकीरा के साथ फोटो खिंचवाने का मौका किसी भी स्टार के लिए खास होता है। अफ्रीकी सिंगर टायला ने इस मौके को भुनाते हुए शकीरा के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर बॉलीवुड से सेना को सेल्यूट, जानें किस स्टार ने क्या कहा?

First published on: May 07, 2025 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.