Director Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादातर टॉप एक्टर्स और एक्ट्रेस की बातें की जाती हैं. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि फिल्में अपने डायरेक्टर के नाम से पहचानी जाएं. इंडस्ट्री में कई ऐसे डायरेक्टर हैं, जो अपने नाम और काम से बॉक्स ऑफिस पर नोट छापते हैं. ऐसे ही एक डायरेक्टर के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. जिन्होंने 7 साल में 4 सुपरहिट दी. उनकी ये सारी फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित थीं, जिन्हें पर्दे पर उतारकर उन्होंने कमाई की है. हम बात कर रहे हैं फेमस डायरेक्टर मेघना गुलजार की.
मेघना के करियर की शुरुआत
मेघना गुलजार का जन्म 13 दिसंबर 1973 को मुंबई में हुआ. वो फेमस एक्ट्रेस राखी और लिरिक्स राइटर-कवि गुलजार की बेटी हैं. मेघना ने अपने राइटिंग करियर की शुरुआत टाइम्स ऑफ इंडिया और NFDC के लिए फ्रीलांस राइटिंग करके की. इसके बाद मेघना ने अपने पिता गुलजार के साथ फिल्म ‘माचिस’ और ‘हू तू तू’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद साल 2002 में मेघना ने फिल्म ‘फिलहाल’ से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद 2007 में उनकी फिल्म ‘जस्ट मैरिड’ रिलीज हुई, जो फिर से फ्लॉप साबित हुई.
यह भी पढ़ें: Rajinikanth को एक्स दामाद ने ‘थलाइवा’ तो पीएम मोदी ने कहा ‘थीरु’, सोशल मीडिया पर आई बर्थडे विश की बाढ़
7 साल में दी लगातार 4 सुपरहिट फिल्में
इसके बाद साल 2015 में मेघना की ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘तलवार’ रिलीज हुई, जिसने उनका करियर पूरी तरह से रिवाइव कर दिया. साल 2008 में नोएडा की डॉक्टर फैमिली में हुए डबल मर्डर केस पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41.16 करोड़ की कमाई की. इसके बाद साल 2018 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राजी’ ने 158 करोड़ की कमाई की. इसी तरह साल 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ ने 40.5 करोड़ की कमाई की और साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने 111.8 करोड़ का बिजनेस किया था.
मेघना का अगला प्रोजेक्ट
मेघना गुलजार अब अगले साल 2026 में फिल्म ‘दायरा’ के साथ फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेघना गुलजार की ‘दायरा’ एक क्राइम-ड्रामा फिल्म होगी जिसमें करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में होंगे.