Superstar Thalapathy Vijay s co star: फिल्म इंडस्ट्री में तलाक और ब्रेकअप की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के तलाक की अफवाहें इन दोनों को सुर्खियों में ले आई है। मगर इन दोनों के अलावा एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने भी अपने पति से तलाक का ऐलान किया है, उनकी इस पोस्ट ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Breast Cancer सर्वाइवर Chhavi Mittal के पैर में हुआ फ्रैक्चर, कैसे लगी चोट?
2 साल बाद टूटी एक्ट्रेस की शादी
बता दें कि इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने साल 2023 में शादी रचाई थी और अब महज 2 साल बाद ही अपने पति रिनिल राज से अलग होने का ऐलान कर उन्होंने सबको चौंका दिया है। 28 साल की यह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने तलाक के बारे में सबको जानकारी दी थी और उसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया था।
क्यों पति से अलग हो रही हैं एक्ट्रेस
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में तलाक की वजह रिवील की थी। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरी शादी मेरी लाइफ का इमोशनल रूप से थका देने वाला और मुश्किल दौर था। इसलिए, मैंने आगे बढ़ने के लिए उस चैप्टर को बंद कर दिया। मैं इस दौरान मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं और उम्मीद और नेगेटिव के साथ अज्ञात को गले लगाने के लिए एक्साइटेड हूं।’
कौन है ये खूबसूरत एक्ट्रेस?
शादी के 2 साल बाद पति से तलाक लेने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अपर्णा विनोद है, जो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मशहूर हैं। अपर्णा ने साल 2015 की मलयालम फिल्म कोहिनूर से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी, जिसमें आसिफ अली और इंद्रजीत सुकुमारन अहम रोल में थे। इसके बाद साल 2017 में थलपति विजय की तमिल फिल्म बैरवा में अपर्णा ने अहम किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें: क्या 23 साल की स्टारकिड को डेट कर रहे हैं क्रिकेटर Mohammed Siraj? वायरल तस्वीर देख उठे सवाल