Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Matthew Byars Death: 37 साल के एक्टर ने की सुसाइड, मौत से टूटी दोस्त, कहा- ‘काश मैं तुम्हें बचा पाती…’

Matthew Byars Passed Away: सिनेमा की दुनिया से दुखद खबर सामने आई है। 'रियल हाउसवाइव्स' स्टार मैट बायर्स का 37 साल की कम उम्र में निधन हो गया है।

Matthew Byars
Matthew Byars

Matthew Byars Passed Away: सिनेमा की दुनिया से दुखद खबर सामने आई है। नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पॉपुलर वेब सीरीज के लिए चर्चित एक्टर ने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘रियल हाउसवाइव्स’ स्टार मैथ्यू बायर्स 37 साल की कम उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और एक्टर के को-स्टार्स उनकी अचानक मौत से सदमे में है। सोशल मीडिया पर मैट बायर्स के दोस्त और साथी कलाकार शोक जता रहे हैं।

नहीं रहे मैट बायर्स (Matthew Byars Passed Away)

‘द रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक’ स्टार मैथ्यू बायर्स की अचानक मौत से हर कोई शॉक्ड हैं और फैंस को इस खबर से झटका लगा है। यूएस सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि मैरीलैंड के चीफ ऑफिस ऑफ मेडिकल एग्जामिनर के अनुसार, मैट ने 21 नवंबर, 2024 को सुसाइड किया है। शुरुआती जांच में मौत का कारण सुसाइड ही बताया जा रहा है। हालांकि अभी मैथ्यू बायर्स के सुसाइड के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: पिता की मौत से टूटी मशहूर एक्ट्रेस, निधन के 3 दिन बाद इंटरनेट पर लिखी दिल की बात

दोस्त की मौत से टूटा एक्ट्रेस का दिल

फेमस स्टार्स मेलिसा गॉर्ज और करेन ह्यूगर दोनों ही बायर्स के काफी करीबी दोस्त थे और उनकी अचानक दुनिया से से चले जाने से दोनों बुरी तरह से टूट गए हैं। एक्ट्रेस मेलिसा गॉर्ज ने अपने दोस्त की मौत पर सोशल मीडिया पर काफी दर्दभरा पोस्ट शेयर किया है। रियल हाउसवाइव्स ऑफ न्यू जर्सी की स्टार ने बायर्स के साथ अपनी पुरानों तस्वीरों से भरा एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तुमने मुझे क्यों नहीं बताया मैट? मेरा दिल टूट गया है। तुम्हारा व्यक्तित्व संक्रामक था। तुम्हारे चुटकुले- तुम्हारे पास हमेशा होते थे। तुम्हें स्टैंड अप करना चाहिए था- मुझे पता है कि यह तुम्हारा सपना था। मेरा दिल दुखता है मैट। क्योंकि इस हफ्ते की शुरुआत में तुमने मुझे नहीं बताया। मुझे पता है कि जीवन मुश्किल था- मुझे पता है। मेरे लिए “ऑन डिस्प्ले” का पहला प्रदर्शन लाने के लिए धन्यवाद- तुम और मैं- हम वफादार हैं। वे हमारे जैसे नहीं बनते। काश मैं तुम्हें बचा पाती।’

दोस्त करेन ने दी श्रद्धांजलि

बायर्स के निधन पर दुख जताते हुए एक्ट्रेस करेन ह्यूगर ने कहा, ‘मैं मैट को हमेशा एक उज्ज्वल, दयालु 17 साल के लड़के के तौर में याद रखूंगी, जिससे मैं कई साल पहले मिली थी। उसका सच्चा दिल और असीम ऊर्जा उसके आस-पास के सभी लोगों को उत्साहित करती थी। मैट एक दृढ़ निश्चयी और प्रेरित युवा व्यक्ति था, जिसका ह्यूगर परिवार के साथ गहरा रिश्ता था।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान ने शिल्पा को दिखाया आइना, रजत के बहाने विवियन-करण टार्गेट पर

 

 

 

First published on: Nov 23, 2024 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.