Bigg Boss 18 Weekend ka war: बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के सामने आए ताजा प्रोमो में सलमान खान काफी तल्ख मूड में दिखे। उन्होंने रजत दलाल, शिल्पा, अविनाश, विवियन और करणवीर समेत सभी दिग्गज कंटेस्टेंट की क्लास लगाई, वहीं नए टाइमगॉड दिग्विजय राठी के झूठ का भी पर्दाफाश किया। शिल्पा के लाडलों के प्रति प्यार को एक्सपोज करने के लिए सलमान ने ऐसा पैंतरा चला जोकि आज से पहले बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ। दरअसल, शिल्पा शुरू से ही विवियन और करणवीर को अपना लाडला बताती रही हैं। वह हर समय दिखती करणवीर के साथ हैं, लेकिन फैसले विवियन के पक्ष में लेती दिखाई दी हैं। इसकी शुरुआत तभी से हुई थी, जब हाथ में पावर होने के बावजूद शिल्पा ने करणवीर की जगह विवियन को टाइम गॉड बनाया था। काफी ट्रोल होने के बावजूद शिल्पा की आज तक दोनों के प्रति सोच नहीं बदली। इस वीकेंड के वार में सलमान ने फिर शिल्पा के सामने इस प्यार को उजागर किया।
शिल्पा शिरोडकर ने रजत दलाल पर लगाया आरोप
गौरतलब है कि इस सप्ताह रजत दलाल और शिल्पा के बीच काफी बार तीखी बहस होती नजर आई। सलमान ने इसी मुद्दे को वीकेंड के वार में उठाया तो शिल्पा ने रजत दलाल पर प्रवोकेशन के आरोप लगाए। गौरतलब कि इस बहस के दौरान शिल्पा के साथ न तो विवियन दिखाई दिए और न ही करणवीर मेहरा।
सलमान खान ने शिल्पा को दिखाया आइना
शो में देखा गया है कि जब-जब प्रवोकेशन के दौरान रजत दलाल ने करणवीर का नाम उछाला, तब जरूर उसे बराबर जवाब मिला। यही बात सलमान ने देहराई कि इतना ही तुम करणवीर और विवियन को अपना मानती हो तो ये दोनों उस समय कहां थे, जब तुम्हें रजत दलाल बुरा भला बोल रहा था।
#WeekendKaVaar Updates
Salman Khan asks Shilpa Shirodkar to identify the contestant she considers the least significant.
Shilpa picked Rajat Dalal, saying they never get along and always end up fighting. She added that he constantly provokes her and never listens to her.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 22, 2024
शिल्पा शिरोडकर ने विवियन का दिया था टाइमगॉड बनने के लिए किया था सपोर्ट
करणवीर ने पहले भी टाइमगॉड टास्क में कहने के बावजूद शिल्पा का साथ नहीं दिया था और उस टास्क को जीत रजत दलाल टाइम गॉड बना था। हालांकि बाद में करणवीर को अपनी भूल का अहसास हुआ था और उसने शिल्पा से माफी मांगी थी। विवियन भी समय-समय तक कटाक्ष कर खुद को शिल्पा का ज्यादा लाडला बताता रहा है, लेकिन किसी भी मुद्दे पर उसके साथ दिखाई नहीं दिया। शिल्पा ने जब ये बात विवियन से पूछी थी तो उसने कहा था कि आप भी कौन सा मेरी लड़ाई में बोलती हैं। आप जैसा मेरे साथ करेंगी तो आपको वैसा ही रिप्लाई मिलेगा।