जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है। इस हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इसके बाद पॉलीटिशियन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स इस घातक हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। हाल ही में मनोज गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो पहलगाम हमले की बात करते हुए भड़कते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कठोर एक्शन लेने की मांग भी की है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर लेखक ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स पर फूटा देश का गुस्सा, पहलगाम हमले के बाद क्यों उठी बॉयकॉट की मांग?
वीडियो शेयर की कड़ी निंदा
मनोज मुंतशिर ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर कर घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ये वीडियो मैं कभी नहीं बनाना चाहता था! वहीं उन्होंने वीडियो में कहा कि बधाई हो ये गोलियां अपके किसी अपने के नहीं लगी है। पहलगाम में आपका कोई अपना नहीं मरा है। लेकिन कितने दिन बचोगे। पहलगाम नहीं तो मुर्शिदाबाद, कलकत्ता, गोधरा, दिल्ली और मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे।
ये वीडियो मैं कभी नहीं बनाना चाहता था!#PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack pic.twitter.com/wtxsrvKFzk
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) April 23, 2025
25 हिंदूओं की जान से टूटा दिल
लेखक ने आगे कहा कि अगर आपने तय कर लिया है कि तो बकरे की तरह कटने के लिए तैयार रहो। आपका नंबर भी बस आने वाला है। कलमा ही सीख लो आपकी भी जान बच जाएगी। सिर धड़ से अलग नहीं होगा। मनोज ने आगे कहा कि बुरा लग रहा होगा ना उंगलियां मचल रही होंगी मुझे गाली देने के लिए। अगर आपकी बाजू उतनी फड़फड़ाती तो आज 25 हिंदुओं की जान नहीं जाती।
प्रधानमंत्री से न्याय की मांग
मनोज मुंतशिर ने कहा कि धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारा गया, जिससे दिल टूट गया है। प्रधानमंत्री जी को बदला लेना ही होगा। इस बार मुठभेड़ में चार केंचुएं मारने से कुछ नहीं होगा, हमें पाकिस्तानी आर्मी के सिर काटने पड़ेंगे। हमारी प्रॉब्लम आतंकवाद नहीं बल्कि पाक आर्मी है। उनको बताना जरूरी है कि बाप कौन है?
वीडियो को यूजर्स कर रहे शेयर
गीतकार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स उनके वीडियो को रीशेयर कर रहे हैं। साथ ही लोग उनके वीडियो को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है कि मनोज ने किसी मुद्दे पर बात की है, वो अक्सर भारत के मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर ये क्या बोलीं Hania Aamir? बॉयकॉट की उठी डिमांड