---विज्ञापन---

PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए किया पोस्ट

बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’ कहे जानें वाले मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनके निधन से पूरे देश में गम की लहर दौड़ रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी और कई सितारें उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट कर रहे हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, लेखक और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर चल रहे थे और कई हेल्थ की समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि उनका निधन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। अब हमारे देश के दिग्गज पर्सनालिटी को याद कर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

पीएम मोदी ने शेयर की यादगार तस्वीरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मनोज जी भारतीय सिनेमा के एक आइकॉन थे, जिन्हें उनके देशभक्ति के जज्बे के लिए जाना जाता था। उन्होंने राष्ट्रीय गौरव की भावना को अपनी फिल्मों के जरिए जीवित रखा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। ओम शांति।”

‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर रहे मनोज कुमार

मनोज कुमार को उनके देशभक्ति से भरे किरदारों की वजह से ‘भारत कुमार’ कहा जाता था। ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में उनकी पहचान बन गईं। उन्होंने न केवल अभिनय किया बल्कि कई फिल्में निर्देशित और लिखी भीं। सालों तक उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी देशभक्ति की गूंज को बरकरार रखा।

राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने फेसबुक एक पोस्ट करके लिखा, “उनकी फिल्में मनोरंजन के साथ-साथ देशभक्ति और सामाजिक संदेशों की भी वाहक थीं। उन्होंने सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी है।”

बॉलीवुड के सितारों की भावनात्मक प्रतिक्रिया

गीतकार मनोज मुंतशिर ने भावुक होकर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे गर्व है कि मेरा नाम आपसे मिलता है। देशभक्ति का पहला पाठ आपकी फिल्मों से ही सीखा। शायद आप न होते तो ‘तेरी मिट्टी’ जैसे गीत की कल्पना भी न होती।”

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने कहा, “मैं उनसे सीखते हुए बड़ा हुआ कि देशभक्ति सबसे बड़ी भावना है। अगर हम कलाकार इसे नहीं दिखाएंगे, तो कौन दिखाएगा?” जैकी श्रॉफ ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर टूटे दिल का इमोजी पोस्ट किया।

यह भी पढे़ं:  मनोज कुमार का किस बीमारी के चलते निधन? बेटे के बाद अस्पताल से भी आया ऑफिशियल बयान

एक्ट्रेस खुशबू सुंदर

राजनीतिज्ञ और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने लिखा, “उन्होंने हमें रोटी, कपड़ा और किसान का महत्व सिखाया। उनकी ईमानदारी और संस्कृति को कोई नहीं भूल सकता।”

मनोज कुमार की विरासत और सम्मान

मनोज कुमार को उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था। उनका फिल्मी करियर चार दशकों तक फैला रहा और उनकी फिल्मों में सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकार प्रमुखता से नजर आते रहे। उकनके कई गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं, जैसे “मेरे देश की धरती”, “है प्रीत जहां की रीत सदा”, और “दिल दिया है जान भी देंगे” जैसे गीत आज भी काफी फेमस हैं। उनका जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। लेकिन उनकी फिल्में और देशभक्ति की भावना आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी। वे भले ही शारीरिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी कला और सोच अमर रहेगी।

यह भी पढे़ं: सनोज मिश्रा को जेल पहुंचाने वाली का यूर्टन, सामने आईं और बोलीं- मोनालिसा….

 

 

 

First published on: Apr 04, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.