Manoj Kumar Funeral: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की अंतिम रस्मों में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। एक्टर को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया। मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनके अंतिम संस्कार की वीडियोज भी सामने आ गई हैं। जहां एक तरफ बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे ‘भारत कुमार’ को अंतिम विदाई देने पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ एक्टर के परिवार के लोग भी नम आंखों से उनकी अंतिम क्रियाएं करते नजर आए। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज सामने आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार की अंतिम यात्रा के वीडियो आए सामने, राजकीय सम्मान से दी जाएगी आखिरी विदाई
प्रेम चोपड़ा की आंखें नम
मनोज कुमार की अंतिम यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई है। इस यात्रा में परिवार के करीबी लोग ही नजर आए। वहीं एक्टर का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा नजर आया। एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर की अंतिम क्रिया करते हुए अभिनेता प्रेम चोपड़ा की आंखें नम दिखाई दे रही हैं।
ये सितारे हुए शामिल
वहीं एक्टर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा के साथ-साथ अनु मलिक, उमंग कुमार, रजा मुराद, सलीम खान समेत कई बड़े सितारे नजर आए। वहीं इस दौरान उनकी बीवी शशि गोस्वामी बेसुद दिखीं।
VIDEO | Maharashtra: Mortal remains of actor Manoj ‘Bharat’ Kumar were consigned to flames at Pawan Hans Crematorium in Mumbai. He was given state honours a while back.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2dcT7npEnC
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
बेटे ने दी मुखाग्नि
बॉलीवुड के भारत कुमार को राजकीय सम्मान से विदा किया गया। बेटे कुणाल गोस्वामी ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान बेटे कुणाल काफी इमोशनल दिखे। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब वायरल भी हो रही है।
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार का दिल्ली से फिल्मी कनेक्शन, ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ से जुड़ा है यादगार किस्सा