---विज्ञापन---

धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन तक छलका बॉलीवुड का दर्द, मनोज कुमार के जाने पर सितारों ने याद किए सुनहरे पल

बॉलीवुड के 'भारत कुमार' कहे जाने वाले मनोज कुमार का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर हुआ। इसमें इंडस्ट्री के कई लोगों का जमावड़ा रहा। इसके बाद उन्हें याद करके साथ बिताए पलों को कई सितारों ने सोशल मीडिया पर याद किया है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। 4 अप्रैल को सुबह 4:03 बजे उनका कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा में उन्हें राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया और कई फिल्मी हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कई सितारों ने उन्हें याद करके उनके साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

धर्मेंद्र ने भावुक होकर शेयर की यादें

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर मनोज कुमार के साथ एक पुरानी फोटो को शेयर किया है, जिसमें वह और मनोज कुमार एक ट्रॉफी के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मनोज, मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा।” धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साछ कमेंट किया है। वहीं इंडस्ट्री के कई लोगों ने इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

जीनत अमान ने फिल्मों के पलों को किया याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनोज कुमार के साथ अपनी एक फिल्म की तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिख, “मनोज कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले।” उन्होंने कबूतर इमोजी के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं हैं।

अमिताभ बच्चन ने मनोज कुमार के नाम पर शेयर किया ब्लॉग

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इसमें मनोज कुमार उन्हें गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “याद में… और दुख में प्रार्थना।” इस तस्वीर के जरिए अमिताभ ने अपने मन के भावों को शब्दों में उतारा है। वहीं मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे जहां दोनों काफी इमोशनल दिखे।

यह भी पढे़ं:  ‘लापता लेडीज’ पर लगे चोरी के आरोपों पर लेखक बिप्लब गोस्वामी का पटवार, जानें क्या है सच्चाई

सेलेब्स ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान, अरबाज खान और अन्य लोगों ने श्मशान घाट पहुंचकर उन्हें विदाई दी। वहीं शुक्रवार को धर्मेंद्र भी उनके घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

‘भारत कुमार’ की छवि हमेशा रहेगी जिंदा

24 जुलाई 1937 को एबटाबाद जिसे अब पाकिस्तान के नाम से जाना जाता है वहां पर जन्मे हरिकृष्ण गोस्वामी, जो आगे चलकर ‘मनोज कुमार’ बने, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए। उपकार, पूरब और पश्चिम और शहीद जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने ‘भारत कुमार’ की पहचान बनाई। एक्टिंग के साथ-साथ मनोज कुमार ने निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया। उनकी पहली निर्देशित फिल्म उपकार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दूसरी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का सम्मान मिला।

यह भी पढे़ं: एक हफ्ते की ‘सिकंदर’ की कमाई कर देगी हैरान, वीकेंड पर भी नहीं चला सलमान खान का जादू

First published on: Apr 06, 2025 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.