---विज्ञापन---

सुपरस्टार भाई पर लगाया चोरी का इल्जाम, पिता के घर के बाहर धरने पर बैठा एक्टर

मांचू परिवार का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, साउथ के दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू के परिवार में आपसी कलह चल रहा है, जो अब सड़क पर आ गया है।

Mohan Babu-Vishnu Manchu
Mohan Babu-Vishnu Manchu

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक परिवार का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जी हां, हम मांचू परिवार की बात कर रहे हैं। साउथ के दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू के परिवार में आपसी कलह चल रहा है, जो अब सड़क पर आ गया है। मोहन बाबू के बेटे और एक्टर मांचू मनोज अपने पिता के घर के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं। हैदराबाद से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की ‘किंग’ में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री? दीपिका का कटा पत्ता!

धरने पर बैठे मांचू मनोज

हैदराबाद में एक्टर मांचू मनोज अपने पिता और दिग्गज एक्टर मोहन बाबू के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं। खबर है कि मंगलवार को मनोज ने अपने पिता मोहन बाबू के जलपल्ली स्थित घर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन उनको घर के अंदर आने की इजाजत नहीं मिली। उसके बाद मनोज ने गेट के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। उनकी घर के बाहर बैठे हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

भाई पर लगाया लगाए इल्जाम

मांचू मनोज ने पिता के घर के बाहर धरना धरने बैठे हैं और इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई और साउथ के जाने-माने एक्टर विष्णु मांचू पर उसके घर पर तोड़फोड़ करने और उनकी कार चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि 1 अप्रैल को जब वो अपने बेटे के बर्थडे पर जयपुर गए थे, उस वक्त विष्णु ने उनके घर पर तोड़फोड़ की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई पर उनकी कारों को टो करवाकर सड़क पर छोड़ने का भी आरोप लगाया।

मांचू मनोज का बयान 

भाई विष्णु मांचू पर आरोप लगाते हुए मनोज ने कहा, ‘उन्होंने एक कार चुराई और उसे विष्णु के घर पर पार्क कर दिया। उन्होंने मेरे सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। जब मैंने नरसिंगी पुलिस को अपनी गुम हुई कार के बारे में बताया तो वो विष्णु के घर पर मिली।’ गौरतलब है कि मनोज मांचू का मोहन बाबू और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ संपत्ति विवाद कई महीनों से चल रहा है।

यह भी पढ़ें: पवन कल्याण के बेटे का हेल्थ अपडेट: इमरजेंसी वार्ड से किया गया शिफ्ट, जानें कैसी है हालत

First published on: Apr 09, 2025 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.