साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, मशहूर मलयालम गीतकार, कवि और पटकथा लेखक मनकोम्बु गोपालकृष्णन (Mankombu Gopalakrishnan Death) का निधन हो गया है। मलयालम फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और उनके निधन से साउथ सिनेमा को गहरी क्षति पहुंची है। मनकोम्बु गोपालकृष्णन के निधन पर साउथ के फेमस फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने इमोशनल नोट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें: Be Happy देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, किलर डांस मूव्स से लेकर इमोशन्स तक की भरमार
नहीं रहे मनकोम्बु गोपालकृष्णन
दिग्गज गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने 78 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने कोच्चि के प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। अस्पताल के अधिकारियों ने उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा, गीतकार का निधन 17 मार्च शाम 4.55 बजे हार्ट फेलियर होने की वजह से हुआ है। 8 दिन पहले उनको मेडिकल ट्रस्ट नाम के हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 200 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने गाने लिखे थे और गानों के अलावा उन्होंने कई फिल्मों की पटकथाएं भी लिखी थीं।
Veteran Malayalam lyricist, poet, and scriptwriter Mankombu Gopalakrishnan passed away here on Monday. He had suffered a heart attack last week and was undergoing treatment at Medical Trust Hospital. Gopalakrishnan wrote over 700 songs for around 200 films.
Read more at:… pic.twitter.com/T9zSwTqeLC
— Onmanorama (@Onmanorama) March 17, 2025
एसएस राजामौली का इमोशनल नोट
बाहुबली जैसी फिल्मों के निर्माता एसएस राजामौली ने गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन के निधन पर इमोशनल नोट शेयर किया है। एसएस राजामौली ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ‘मलयालम लेखक मनकोम्बु गोपालकृष्णन सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके ‘टाइमलेस गानों, कविता और डायलॉग ने अमिट छाप छोड़ी है। ‘ईगा’, ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ के मलयालम संस्करणों पर उनके साथ सहयोग करने के लिए आभारी हूं। ओम शांति।’

ss rajamouli
केरल सीएम ने जताया शोक
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने भी गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री पिनाराई ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘मनकोम्बू गोपालकृष्णन एक गीतकार थे, जिन्होंने प्रदेश के सांस्कृतिक जीवन को अपने गानों में दिखाया है। उन्होंने इसी वजह से म्यूजिक लवर्स के दिलों में अपनी खास जगह भी बनाई।’
കേരളീയമായ സാംസ്കാരിക ജീവിതത്തിൻ്റെ സ്പർശമുള്ള ഗാനങ്ങൾകൊണ്ട് സഹൃദയമനസ്സിൽ സ്ഥാനം നേടി; മങ്കൊമ്പ് ഗോപാലകൃഷ്ണന്റെ നിര്യാണത്തിൽ അനുശോചിച്ച് മുഖ്യമന്ത്രിhttps://t.co/8TwLG4cM2O#MankombuGopalakrishnan #PinarayiVijayan #kairalinews
— Kairali News (@kairalinews) March 17, 2025
यह भी पढ़ें: एक्टर अपने दोस्त की बीवी को कर रहा डेट, आमिर खान से है खास कनेक्शन, जानें कौन?