बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार किसी शो या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि वजह कानूनी संकट है। मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मलाइका को एक पुराने केस में बतौर गवाह पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन बार-बार समन के बावजूद एक्ट्रेस कोर्ट में पेश नहीं हुईं थीं। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट की तरफ से कड़ी चेतावनी जारी कर दी है। अगली बार अगर वह पेश नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो सकता है।
क्या है पूरा मामला?
मलाइका अरोड़ा को जिस मामले में कोर्ट में पेश होना है वह मामला साल 2012 का है। उस साल मुंबई के फाइव स्टार होटल में एक्टर सैफ अली खान, शकील लडक जो कि मलाइका अरोड़ा की बहन के पति हैं और उनके दोस्त बिलाल अमरोही के बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले में एक्ट्रेस को गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। कोर्ट ने मलाइका को मार्च और 8 अप्रैल को समन भेजकर बुलाया था। लेकिन दोनों बार वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। इसके बाद उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया था। सोमवार को जब फिर से सुनवाई हुई, तो मलाइका खुद न आकर अपने वकील को भेजा।
View this post on Instagram
जानबूझकर मलाइका कर रही हैं ये हरकत
अदालत ने मलाइका अरोड़ा की इस हरकत पर नाराजगी जताया है। उनके लिए साफ कहा गया है कि वह इस हरकत को जानबूझकर कर रही हैं। एक्ट्रेस कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रही हैं। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर अगली सुनवाई पर भी मलाइका पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर सख्त कदम उठाया जाएगा।
यही भी पढ़ें: पाकिस्तानी ड्रामा नहीं देख सकेंगे भारतीय फैंस, सरकार ने ब्लॉक किए एंटरटेनमेंट चैनल
अब अगली तारीख पर सबकी निगाहें
इस चेतावनी के बाद अब सभी की नजरें अगली सुनवाई की तारीख पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि मलाइका कोर्ट के आदेश का पालन करती हैं या मामला और गंभीर रूप लेता है।
यही भी पढ़ें: Vineet Kumar Singh बनने वाले हैं पापा, Chhaava एक्टर ने फैंस को सुनाई गुडन्यूज