Mahima Makwana Bold Video: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस महिमा मकवाना इन दिनों अपने बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में हैं। ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की अर्चना से अपनी पहचान बनाने वाली महिमा ने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर आग लगा दी है। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ब्लैक आउटफिट में महिमा ने ढाया कहर
महिमा का ये वीडियो उनकी बेव सीरीज ‘शोटाइम’ ट्रेलर लॉन्च का है। इस इवेंट में महिमा (Mahima Makwana Bold Video) सेक्सी ब्लैक आउफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं। ‘शोटाइम’ में अभिनेत्री लीड में हैं।
ये दिग्गज सितारे भी आएंगे नजर
करण जौहर की इस बेव सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन भी अहम भूमिका में हैं। ट्रेलर इवेंट में महिमा (Mahima Makwana Bold Video) प्लंजिंग टॉप पहने नजर आईं,जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो बेहद हॉट और बोल्ड लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bobby Deol को करना था इंटीमेट सीन,भयंकर बदबू मार रहा था एक्ट्रेस का मुंह..ठनका ‘अबरार’ का माथा
‘शोटाइम’ में दिखेगी कैमरे के पीछे की अनदेखी दुनिया
महिमा की इस वेब सीरीज में आपको कैमरे के पीछे वाली अनदेखी दुनिया को दिखाया जाएगा। साथ ही ‘शोटाइम’ में आपको नेपोटिज्म की भी झलक देखने को मिलेगी। एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।