Mahavatar Narsimha and Saiyaara Box Office Report: अहान पांडे और अनीत पेड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज को हुए 26 दिन पूरे हो गए हैं। लेकिन इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई कर रही है। वहीं, एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी ताबड़तोड़ कमाई लगातार जारी है। इस एनिमेटेड फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। चलिए जानते हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’ को कितनी टक्कर दी है?
19वें दिन भी शानदार कमाई
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म देखने वाली ऑडियंस इसका पॉजिटिव रिव्यू दे रही है। वर्ड ऑफ माउथ के जरिए फिल्म को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 19वें दिन 6 करोड़ का शानदार कारोबार किया है। 19वें दिन सिनेमाघरों में इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 17.49% रही, जिसमें सुबह के शो में 13.04%, दोपहर के शो में 16.81%, शाम के शो में 18.04% और रात के शो में 22.07% रही। फिल्म ने अब तक 180.90 करोड़ का बिजनेस किया है।

बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘सैयारा’
वहीं, अहान पांडे और अनीत पेड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को भी रिलीज हुए 26 दिन हो गए। फिल्म ने 26वें दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। सिनेमाघरों में इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 18.37% रही, जिसमें सुबह के शो में 11.54%, दोपहर के शो में 19.07%, शाम के शो में 20.22%, और रात के शो में 22.65% रही। फिल्म ने अब तक 321.35 करोड़ का कारोबार किया है।

किसने दी कमाई में टक्कर
फिल्म ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ के बीच अगर कमाई को लेकर बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। आंकड़ों को देखें तो ‘सैयारा’ अभी ‘महावतार नरसिम्हा’ से अभी आगे चल रही है। ‘नरसिम्हा’ ने 19 दिनों में 180.90 करोड़ की कमाई की है। वहीं, ‘सैयारा’ ने 19 दिनों में 304.6 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा बज देखने को मिल रहा है।