Anant Radhika Wedding Maharashtra CM Invitation: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी, जिसके इंविटेशन कार्ड रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक नीता अंबानी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में देने के साथ मेहमानों को बांटने शुरू कर दिए हैं। अब निजी तौर पर मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शादी का निमंत्रण देने गए। जानें, अब तक किसको मिला इंविटेशन।
परिवार संग दिया निमंत्रण
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और 12 जुलाई को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया। इस दौरान मुकेश अंबानी के साथ बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी साथ थीं। यह सभी एकनाथ शिंदे और उनके परिवार से उनके घर पर मिलने गए थे।
काजोल और अजय देवगन को भी दिया निमंत्रण
आपको बता दें, सोमवार को अनंत अंबानी अजय देवगन और काजोल के घर गए थे और उन्हें मुंबई में आयोजित शादी का निमंत्रण दिया।
सबसे पहले भगवान को दिया निमंत्रण
नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण सबसे पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दिया और भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस बारे में बताया कि मैंने भोलेनाथ के दर्शन किए हैं, मैं धन्य महसूस कर रही हूं। हमारे हिंदू परंपरा के अनुसार, हम सबसे पहले भगवान का आशीर्वाद लेते हैं। मैंने शादी का निमंत्रण बाबा को दिया है। मैं बहुत खुश हूं। मैं 10 साल बाद यहां आई हूं। मैं यहां पर होने वाले बदलाव को देखकर बहुत खुश हूं।
नीता अंबानी वाराणसी पहुंची,बाबा को दिया बेटे की शादी का निमंत्रण !
श्रीकाशी विश्वनाथ जी को बेटा-अनंत और राधिका के शादी का निमंत्रण देने काशी पहुंची उद्यमी मुकेश अंबानी की पत्नी और समाजसेवी नीता अंबानी । #Ambani #Kashi pic.twitter.com/IAoPJKuIVl— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) June 24, 2024
कहां होगी शादी
आपको बता दें, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। मेहमानों को ट्रेडिशनल रेड और गोल्डन कलर का कार्ड दिया जा रहा है, जिसमें तीन दिन के समारोह की जानकारी लिखी हुई है और ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल है। 12 जुलाई को शादी, 13 जुलाई को आशीर्वाद का दिन होगा और 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन होगा। यह सारे इवेंट BKC वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। आपको बता दें, शादी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दो-प्री वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे और हॉलीवुड हस्तियों भी मौजूद थीं।
ये भी पढ़ें: अरमान मलिक की दो शादियों को लेकर बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर शुरू हुई महाभारत, सास ने दिया दामाद का साथ