Mahakumbh 2025 Viral Girl Monalisa: दुनियाभर में इस समय महाकुंभ 2025 की चर्चा हो रही है और लगातार कुंभ से वीडियो वायरल भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक लड़की की खूबसूरत आंखों ने उसे रातोंरात वायरल गर्ल बना दिया है। इस लड़की की फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने के लिए महाकुंभ में भी लोगों की भीड़ लग जा रही है। इस बीच अब खबरें है कि खूबसूरत आंखों वाली इस लड़की जल्द ही फिल्मों में बतौर हीरोइन भी नजर आ सकती है, मशहूर डायरेक्टर ने अपनी फिल्म का ऑफर दिया है।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की वो बी-ग्रेड फिल्म, जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार, देख लोग भी थे हैरान
माला बेचने वाली हुई वायरल
दरअसल, इंदौर की रहने वाली मोनालिसा महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने आई थी, लेकिन उसकी खूबसूरत आंखों ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। सिर्फ आंखें ही नहीं मोनालिसा भी काफी सुंदर है और अब उसकी इस खूबसूरती को देखने के लिए लोग उसके पास जा रहे हैं। माला का काम ठप्प हो गया है, क्योंकि लोग उसके साथ सिर्फ फोटो क्लिक करा रहे हैं।
डायरेक्टर ने दिया फिल्म का ऑफर
मोनालिसा के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है, जिसकी वजह से वो मुश्किलोंं में भी आ गई हैं। महाकुंभ 2025 में वो जहां जा रही हैं, लोग उनके पीछे फोटो क्लिक कराने जा रहे हैं। मोनालिसा की सुदंरता की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और अब महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल को फिल्म का ऑफर भी आ गया है। News 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनालिसा को मुंबई के मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का ऑफर दिया है। हालांकि एक्ट्रेस बनने के इस ऑफर को मोनालिसा ने एक्सेप्ट किया है या नहीं। इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कौन हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा
सनोज मिश्रा कुछ समय पहले आई अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को लेकर चर्चा में आए थे। ‘द केरल स्टोरी’ की सक्सेस के बाद ही डायरेक्टर सनोज ने अपनी फिल्म का ऐलान किया था। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का ऐलान किया था। इस फिल्म को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं और अब इस के लिए उन्होंने मोनालिसा को पसंद किया है और वो 16 साल की मोनालिसा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 से पहले देखें ये फिल्में, ढोंगी बाबाओं की खोलती हैं पोल