Wednesday, 15 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Pankaj Dheer हुए पंचतत्व में विलीन, बीवी का रो-रोकर बुरा हाल; मां को गले लगाकर संभालते दिखे Nikitin Dheer

Pankaj Dheer Funeral: एक्टर पंकज धीर का अंतिम संस्कार पूरा हो चुका है. एक्टर आज पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. अब उनके फैंस और परिवार वाले बेहाल नजर आ रहे हैं. पंकज धीर की पत्नी का एक वीडियो भी सामने आया है, जो लोगों को इमोशनल कर रहा है. वो रोती हुई दिखाई दे रही हैं.

Pankaj Dheer
पूरा हुआ पंकज धीर के अंतिम संस्कार. (Photo Credit- Social Media)

Pankaj Dheer Funeral: एक्टर पंकज धीर का अंतिम संस्कार हो गया है. एक्टर पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. 68 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया. 15 अक्टूबर को सुबह एक्टर का निधन हुआ और अब उसी दिन उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है. ये समय पंकज धीर के परिवार के लिए बेहद ही कठिन है. हर कोई इस नुकसान के बाद खुद को संभालने की कोशिश में नाकामयाब नजर आ रहा है. ऐसे में अब धीर परिवार एक-दूसरे का सहारा बना है. मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस समशान भूमि में ‘महाभारत’ के कर्ण के नाम से मशहूर पंकज धीर की अंतिम क्रिया पूरी की गई है.

यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड का जमावड़ा, Salman Khan से Sidharth Malhotra तक कई सेलेब्स हुए शामिल

पंकज धीर के निधन से पत्नी को हुआ बुरा हाल

पंकज धीर को आखिरी विदाई देने के लिए आधे से ज्यादा बॉलीवुड आया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक वीडियो किसी की भी आंखों से आंसू लाने के लिए काफी है. दरअसल, एक वीडियो में पति को खोने के बाद अनीता धीर फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें भीड़ में पिले सूट में देखा जा सकता है. पति की कैंसर से मौत हुई तो अनीता धीर बिखर गई हैं. उनसे उनका जीवनसाथ और बुढ़ापे का सहारा छीन गया है. ऐसे में उनका टूटकर बिखरना तो तय है.

यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer की अर्थी को कंधा देते हुए भावुक दिखे बेटे Nikitin Dheer, अंतिम विदाई में Salman Khan भी पहुंचे

रोती हुई मां को निकितिन ने लगाया गले

अब जब मां के आंसू नहीं सुख रहे, तो बेटे का दिल तो उदास होगा ही. अब पिता को खोने का गम सीने में लिए एक्टर निकितिन धीर मां को संभालते हुए नजर आ रहे हैं. वो मां को गले लगाकर उन्हें चुप करवा रहे हैं. इन दोनों को एक-दूसरे से ये दुख बांटते हुए देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो गए हैं. फैंस अब पंकज धीर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस परिवार को हिम्मत देने की सलाह दे रहे हैं.

सलमान भी दुख में बने सहारा

निकितिन धीर जहां मां को सांत्वना दे रहे हैं, तो वहीं सलमान खान ने निकितिन को गले से लगाकर उनका दुख बांटने की भी कोशिश की है. पूरी इंडस्ट्री आज धीर परिवार के साथ दुख की घड़ी में ढाल बनकर खड़ी है. हर कोई आज मायूस है. इंडस्ट्री ने आज एक बड़ा सितारा खो दिया है. पंकज धीर की कमी उनके परिवार के साथ-साथ फैंस को भी महसूस हो रही है.

First published on: Oct 15, 2025 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.