Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत चमक गई है। रातोंरात मोनालिसा स्टार बन गई हैं और एक के बाद एक उनको प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। महाकुंभ से एक मामूली-सी लड़की को स्टार बनाने का क्रेडिट फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को जाता है, जो अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के चलते सुर्खियों में आए थे। मगर इस बीच सनोज मिश्रा को लेकर एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनोज पर एक प्रोड्यूसर ने काफी गंभीर इल्जाम लगाए हैं। आइए बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है, जिसकी वजह से मोनालिसा को फिल्म देने वाले डायरेक्टर चर्चा में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh वायरल गर्ल Monalisa हुई मालामाल! जानिए ज्वैलरी ब्रांड और फिल्म के लिए ले रहीं कितनी फीस?
ट्रैप में फंसी वायरल गर्ल महाकुंभ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा एक बड़े ट्रैप में फंस गई है और इसके साथ ही सनोज मिश्रा पर कई घिनौने इल्जाम भी लगाए गए हैं। हालांकि वायरल ट्वीट की पुष्टि E24 बॉलीवुड नहीं करता है। वायरल ट्वीट में एक इंटरव्यू क्लिप है, जिसमें बंगाल डायरी, राम की जन्मभूमि और काशी टू कश्मीर फिल्मों के प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सेंगर उर्फ वसीम रिजवी फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर इल्जाम लगा रहे हैं।
SAD NEWS 🚨 वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्यक्ष ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया है मोनालिसा एक बड़े ट्रैप में फंस गई है.
अभिषेक उपाध्याय ने बंगाल डायरी, राम की जन्मभूमि और काशी टू कश्मीर फिल्मों के प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सेंगर उर्फ वसीम रुजवी का इंटरव्यू लिया.
इस इंटरव्यू… pic.twitter.com/PbQke2vUEa
— Kranti Kumar (@KraantiKumar) February 16, 2025
सनोज मिश्रा पर कई घिनौने इल्जाम
प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सेंगर उर्फ वसीम रिजवी ने टॉप सीक्रेट को दिए इंटरव्यू में सनोज मिश्रा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सनोज पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वो शराब के नशे में रहते हैं और सेट पर भी शराब पीते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा सनोज मिश्रा के साथ बहुत खराब अनुभव रहा है, मैं तीसरी फिल्म सनोज मिश्रा के साथ नहीं बनाता। जब हमारी फिल्म सीतापुर में चल रही थी, वहां भी उन्होंने सेट पर शराब पीना शुरू कर दिया था और सेट पर मौजूद औरतों से बदतमीजी करना शुरू कर दी थी।’
मोनालिसा पर जताया अफसोस (Mahakumbh Viral Girl Monalisa)
प्रोड्यूसर ने कहा, ‘मुझे बड़ा अफसोस हो रहा है, मोनालिसा और उसके परिवार के ऊपर। वो बहुत सीधे-साधे लोग है, हमने भी उनके कुंभ के वायरल वीडियो देखे थे,लेकिन सनोज मिश्रा जैसा डायरेक्टर उनके घर पहुंच गया। उन्होंने भी उसके बारे में कुछ पता नहीं किया है और अपनी लड़की को उसके हवाले कर दिया। सनोज मिश्रा सिर्फ दारू पीता है, हद से ज्यादा शराब पीता है और उसके बाद उसको लड़की चाहिए होती है।’
कई लड़कियों को दिया झांसा
सनोज मिश्रा पर आरोप लगाते हुए जितेंद्र नारायण सेंगर उर्फ वसीम रिजवी ने आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश की कई लड़कियों की शिकायत है कि वो हिरोइन बनाने के लिए कई लकड़ियों को मुंबई ले गए और वहां ले जाकर उनसे गलत काम करवाए।’ गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में माला बेचने आई मोनालिसा की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं और उनकी नीली आंखों की वजह से लोग उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे थे। उसके बाद ही सनोज मिश्रा उनके घर फिल्म का ऑफर लेकर पहुंच गए थे और मोनालिसा और उनके परिवार ने उनके ऑफर को स्वीकार कर लिया।
Super Exclusive—
खतरे में महाकुंभ की मोनालिसा?
सनसनीख़ेज़ खुलासा!!!
मोनालिसा को हीरोइन बनाने वाले का पर्दाफ़ाश?
साथ में 3 फ़िल्में (बंगाल डायरी, राम की जन्मभूमि और काशी टू कश्मीर) बना चुके प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सेंगर उर्फ़ वसीम रिज़वी का सनसनीख़ेज़ आरोप
“डायरेक्टर सनोज… pic.twitter.com/al8SXWGAWA
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) February 15, 2025
यह भी पढ़ें: Monalisa New Project: बॉलीवुड में कदम रखते ही मोनालिसा को मिला दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट, जानें डिटेल