Madgaon Express vs Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) और दिव्येंदु (Divyendu) , प्रतीक गांधी (pratik gandhi), अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari), नोरा फतेही (Nora Fatehi) की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (Madgaon Express) ने 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। दोनों ही मूवी की कहानी शानदार है, एक बायोपिक है तो दूसरी कॉमेडी फिल्म है। हालांकि दोनों ने एक दूसरे को क्लैश करते हुए एक ही दिन धांसू एंट्री मारी है, ऐसे में कमाई पर असर पड़ना तो लाजमी है। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर कौन किस पर भारी पड़ी। किसने किया अच्छा कलेक्शन किसकी कमाई रही ठंडी।
‘वीर सावरकर’ ने कितना किया कलेक्शन
अंकिता लोखंडे और रणदीप हुड्डा की मच अवेटेड मूवी ‘वीर सावरकर’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इस मूवी में दोनों की एक्टिंग शानदार है। अंकिता ने मूवी में रणदीप यानी वीर सावरकर की पत्नी का रोल अदा किया है। ये मूवी ‘वीर सावरकर’ की बायोपिक पर आधारित है।
*Swatantrya Veer Savarkar Day 1 Night Occupancy: 25.20% (Hindi) (2D) #SwatantryaVeerSavarkar https://t.co/AHNliFnRD6*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) March 22, 2024
हालांकि फिल्म की कमाई से उम्मीद की जा रही थी कि ओपनिंग डे पर वो अच्छी कमाई करेगी लेकिन कहीं कुछ कमी रह गई। अब फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
रणदीप ने लगाया सब दांव पर
बता दें कि हाल ही में रणदीप हुड्डा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस मूवी से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। ऐसे में फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने अपना घर बेच दिया। वहीं अंकिता लोखंडे के साथ रणदीप की बहन डॉ अंजलि हुड्डा ने भी इस मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया है। अब आने वाले वीकेंड पर उम्मीद की जा रही है की मूवी अच्छा कलेक्शन करेगी।
मडगांव एक्सप्रेस का कैसा रहा पहला दिन
अब बात कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की करें तो कुणाल खेमू ने इस मूवी से बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। फिल्म को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
दिव्येंदु , प्रतीक गांधी , अविनाश तिवारी , नोरा फतेही स्टारर इस मूवी को लेकर लोगों में बज बना हुआ था। फिल्म की कहानी 3 दोस्तों की है, जो बचपन में देखे सपने को पूरा करने के लिए फिर मिलते हैं और गोवा जाते हैं।
*Madgaon Express Day 1 Night Occupancy: 17.05% (Hindi) (2D) #MadgaonExpress https://t.co/KiZyglMEJt*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) March 22, 2024
फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: 16 की उम्र में छोड़ा घर, मिला डायन का टैग, काले जादू का लगा आरोप