Lucky Ali Birthday Special: बॉलीवुड सिंगर और एक्टर लकी अली का आज जन्मदिन है, वो अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। लकी अली बॉलीवुड के सिंगर्स में से हैं, जिन्हें लोगों ने एक्टर के रूप में भी पसंद किया है। 1990 के दशक में बॉलीवुड के अंदर इंडीपॉप को शुरू करने वाले लकी अली इन दिनों एक्टिं और कैमरे से दूर हैं। लेकिग सिंगिंग में वह आज भी धमाल मचा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के इस फेमस सिंगर का हिंदी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी के साथ एक खास रिश्ता है? चलिए आपको लकी अली के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
लकी अली का असली नाम
बॉलीवुड और दुनियाभर में लकी अली के नाम से मशहूर इस सिंगर का असली नाम मकसूद महमूद अली है। लकी अली का जन्म 19 सितंबर 1958 को हुआ था। उनके पिता महमूद अली बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर थे। लकी अली, महमूद अली और महलीका की दूसरी संतान थे। लकी अली के कुल 8 भाई-बहन हैं। लकी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मसूरी के हैम्पटन कोर्ट में स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से स्कूल शिक्षा ली।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को बड़े एक्टर ने अकेले में था बुलाया, सेट पर खाने पड़े 14 बार थप्पड़, पहचाना क्या?
मीना कुमारी से खास रिश्ता
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लकी अली की मां महलीका, हिंदी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की बहन थी। इस लिहाज से मीना कुमारी सिंगर लकी अली की सगी मौसी हुईं और लकी उनके भांजे हुए।
बॉलीवुड में सिंगिंग करियर
फिल्म ‘दुश्मन दुनिया का’ के ‘नशा नशा’ गाने से लकी अली ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कि काफी हिट हुआ था। इसके बाद साल 2000 में उन्होंने ‘एक पल का जीना’, ‘ना तुम जानो ना हम’ और ‘जो कहो ना… प्यार है’ जैसे एक के बाद एक हिट गाने दिए। सॉन्ग ‘एक पल का जीना’ के लिए तो लकी अली को फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Lakshya Lalwani? कभी बने थे TV के ‘पोरस’, अब The Ba***ds Of Bollywood से बटोर रहे चर्चा
लकी अली का एक्टिंग करियर
बॉलीवुड में सिंगिंग करियर हिट होने के बाद लकी ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म ‘सुर – द मेलोडी ऑफ लाइफ’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कांटे’, ‘कसक’, ‘रनवे’ और ‘मर्डर एट तेसरी मंज़िल 302’ में भी काम किया है।