Friday, 7 February, 2025

---विज्ञापन---

LoveYapa Review: कैसी है जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म? पढ़ें पूरा रिव्यू

LoveYapa Review: जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म की कैसी है कहानी। चलिए आपको बताते हैं।

LoveYapa Review
LoveYapa Review
Movie name:LoveYapa
Director:अद्वैत चंदन
Movie Casts:जुनैद खान, खुशी कपूर, गुर्शा कपूर, आशुतोष राणा, तान्विका परलिकर, किकू शारदा, देविशि मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जैसन थाम

LoveYapa Review: (नवीन सिंह भारद्वाज) वैलेंटाइन वीक आज से शुरू हो गया है इस समय पर रोमांस और इमोशन की भरमार चल रही है। इसी कड़ी में वैलेंटाइन वीक पर एक नई रोमांटिक फिल्म लवयापा रिलीज हो गई है। इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म का प्रमोशन काफी समय से चल रहा है। अब जाकर फाइनली ये रिलीज हो गई है। इसमें जुनैद और खुशी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। आइए आपको बताते हैं लवयापा की कहानी।

कहानी: जब फोन बदलने से बदल गया रिश्ता

फिल्म की कहानी दिल्ली से शुरू होती है जहां पर गौरव सचदेवा (जुनैद खान) और बनी शर्मा (खुशी कपूर) एक-दूसरे से काफी प्यार करते हैं। लेकिन बनी के पिता अतुल कुमार शर्मा (आशुतोष राणा) दोनों के रिश्ते को परखने के लिए एक शर्त रखते हैं। दोनों एक-दूसरे से एक दिन के लिए अपने फोन बदल लेते हैं। बस यहीं से कहानी मोड़ लेती है। दोनों को अपने रिश्ते पर जितना भरोसा था, फोन बदलने के बाद वह उतना ही कमजोर पड़ जाता है। उनके बीच गलतफहमियां बढ़ती हैं, और आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा।

निर्देशन, लेखन और संगीत

फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन ने आज की मॉर्डन जनरेशन को ध्यान में रखकर और मानसिकता को अच्छी तरह समझते हुए फिल्म बनाई है। एक खास सीन में जुनैद खान के पीछे आमिर खान की फिल्म का सीन दिखाया गया है, जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के लिए एक ट्रिब्यूट जैसा लगता है। फिल्म की डायलॉग्स और स्क्रिप्ट की बात करें, तो स्नेहा देसाई और सिद्धांत मागो ने इसे अच्छी तरह से लिखा है। फिल्म के पंचलाइन्स हल्के-फुल्के और मजेदार हैं, जो दर्शकों को हंसाते हैं और फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती। इसके अलावा, फिल्म कई मुद्दों को भी टच करती है जैसे बॉडी शेमिंग, मॉर्फेड वीडियो और साइबर बुलिंग। इन मुद्दों को फिल्म में बड़े ही तरीके से रखा गया है।

जुनैद और खुशी की एक्टिंग की वाहवाही

यह जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज फिल्म है। इससे पहले जुनैद महाराज में और खुशी आर्चीज में नजर आ चुकी हैं। दोनों लोगों की ये फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई थीं। फिल्म लवयापा के ट्रेलर को देखकर लगा था कि शायद यह निराश कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जुनैद खान ने दिल्ली के लड़के के रोल को बेहतर तरीके से निभाया है। इस फिल्म में उनका रोल उनकी पिछली फिल्म महाराज से बिल्कुल अलग है। वहीं, खुशी कपूर अपने किरदार में पूरी तरह ईमानदार दिखी हैं और हर सीन में काफी क्यूट लगी हैं। फिल्म में आशुतोष राणा, कीकू शारदा और गुरुशा कपूर जैसे शानदार स्टार्स भी नजर आएंगे जो जब-जब स्क्रीन पर आए, छा गए।

यह भी पढे़ं:  Deva Day Vs Sky Force BO Collection: दोनों फिल्मों का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस हाल? जानें कलेक्शन

फाइनल वर्डिक्ट: देखनी चाहिए या नहीं?

फिल्म अपने नाम लवयापा से बिल्कुल अलग है और एक अच्छा मैसेज देती है। इसमें रोमांस, ड्रामा और सोशल मैसेज को मिक्स करके दिखाया गया है। आज के दौर में, जब हर कोई अपने फोन में व्यस्त रहता है, यह फिल्म हमें उससे बाहर निकालने की कोशिश करती है। कुल मिलाकर, लवयापा एक रिलेटेबल और एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे एक बार थिएटर में जरूर देखा जा सकता है।

यह भी पढे़ं: OTT पर ये 5 कॉमेडी फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा? हंसते-हंसते आंखों में आ जाएंगे आंसू

First published on: Feb 07, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.