Loventure OTT Update: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख एक नए रियलिटी शो के साथ दस्तक देने के लिए तैयार हैं। उनका इस शो का नाम लववेंचर है, जिसमें उनके साथ बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा को-होस्ट करते हुए नजर आएंगी। शो कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा इस पर अपडेट आ चुका है। फैसल शेख का यह नया शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही ये शो मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे के शो पति-पत्नी और पंगा को टक्कर देगा।
इस दिन से हो रहा स्ट्रीम
फैसल शेख और शेफाली बग्गा का नया शो लववेंचर जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये शो 11 अगस्त यानी कल सोमवार से शुरू हो रहा है। जैसा कि शो का नाम है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिस्टर फैसु के शो में रियल लाइफ कपल नजर आएंगे। शो के दौरान उन्हें साहसिक चुनौतियों से गुजरते हुए वास्तविकता का सामना करना होगा।
सब्सक्रिप्शन के साथ भी देख पाएंगे शो
बता दें कि फैसल शेख का यह शो लववेंचर सब्सक्रिप्शन के बाद भी देखने को मिलेगा। इसके लिए आपको OTT प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। शो के प्रोमो को शेयर करते हुए फैसल ने कैप्शन दिया, ‘यहां लव ही सब कुछ है। थोड़ा सर्वाइकल स्किल्स भी लववेंचर। 11 अगस्त से शुरू जियो हॉटस्टार स्पार्क्स। फ्री में देखें लववेंचर सर्वाइकल, डेटिंग और रिश्तों का मिश्रण।’
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon में चिंकी-मिंकी ने सुनाई इमोशनल जर्नी, Rannvijay Singha की आंखों से छलके आंसू
स्प्लिट्सविला फेम बन सकते हैं कंटेस्टेंट्स
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसल शेख का शो लववेंचर एक तरह से रोडीज और स्प्लिट्सविला की तरह ही कुछ-कुछ होगा। यही नहीं स्प्लिट्सविला 14 के एक्स कंटेस्टेंट्स साक्षी श्रीवास और जस्टिन डी’क्रूज भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। माना ये भी जा रहा है कि फैसु का यह कपल शो पति पत्नी और पंगा को टक्कर देगा।