Sunday, 12 January, 2025

---विज्ञापन---

एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते ये फिल्मी सितारे, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

Hollywood Actor HATE Each Other: आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है, जो दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं। इस लिस्ट में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिन्होंने साथ में एक से बढ़कर एक रोमांटिक सीन दिए हैं, जिसे देखकर इनके मनमुटाव का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है।

Hollywood Actor HATE Each Other
Actor HATE Each Other

Hollywood Actor HATE Each Other: फिल्मों में अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से लोगों को इंप्रेस करने वाले एक्टर्स रियल जिंदगी में एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें दर्शक स्क्रीन पर साथ देखना बहुत पसंद करते हैं, फिल्मों में उन्हें देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि असल जिंदगी में वो दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं। आइए बताते हैं कि इस लिस्ट में किस-किस को-स्टार का नाम शामिल है।

रेचल मैकएडम्स और रयान गोसलिंग

हॉलीवुड फिल्म ‘द नोटबुक’ की लीड कास्ट रेचल मैकएडम्स और रयान गोसलिंग की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था। जहां फिल्म में दोनों एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हैं, लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं। निक कैसवेट्स ने इसे लेकर  खुलासा करते हुए बताया था कि उन दोनों के बीच चीजे बहुत खराब हो गई थी कि एक टाइम पर तो मैकएडम्स को गोसलिंग ने सेट से बाहर निकाल दिया था।

फ्लोरेंस पुघ और ओलिविया वाइल्ड

फिल्म ‘डोंट वरी डार्लिंग’ में फ्लोरेंस और ओलिविया की केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी थी, इस फिल्म में दोनों ने बेहतरीन काम किया था। मगर फ्लोरेंस और ओलिविया दोनों के बीच रियल लाइफ में रिश्ते कुछ ठीक नहीं है और इस बात हिंट तभी मिल गया था। जब फ्लोरेंस पुघ ने फिल्म की शूटिंग के बाद अपनी थैंक्यू पोस्ट में वाइल्ड का नाम नहीं लिखा था। जबकि ‘डोंट वरी डार्लिंग’ में ओलिविया वाइल्ड ने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया था। सिर्फ वाइल्ड ही नहीं बल्कि फ्लोरेंस को शिया लाबेउफ से भी दिक्कत थी।

स्कॉट पैटरसन और लॉरेन ग्राहम

स्कॉट और लॉरेन के बीच  ‘गिलमोर गर्ल्स’ में एक शानदर केमिस्ट्री देखने को मिली थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। मगर सीन होने के बाद इन दोनों स्टार्स का एक-दूसरे से कोई लेना देना नहीं होता था। स्कॉट और लॉरेन को लोग ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में साथ काम करते देखना चाहते हैं, लेकिन इसके विपरीत यह दोनों स्टार्स रियल लाइफ में बात तक नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें: Samantha के पिता का निधन, मातम में बदली एक्ट्रेस की खुशियां

क्लेयर डेन्स और लियोनार्डो डिकैप्रियो

क्लेयर डेन्स और लियोनार्डो डिकैप्रियो ने फिल्म ‘रोमियो और जूलियट’ में कपल का रोल निभाया था और लोगों ने दोनों को साथ में काफी पसंद भी किया था। जहां मूवी में दोनों पार्टनर बने थे, लेकिन रियल लाइफ में दोनों का रिश्ता दोस्तों से भी बेहद दूर था। दोनों सेट पर भी एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखते थे और डिकैप्रियो को डेन्स बहुत ही सख्स लगते थे।

किम कैटराल और सारा जेसिका पार्कर

हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘सेक्स एंड द सिटी’ की स्टारकास्ट भी एक-दूसरे के साथ असल जिंदगी में बिल्कुल बात करना पसंद नहीं करती है। ‘सेक्स एंड द सिटी’ में किम कैटराल और सारा जेसिका पार्कर की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग को देखकर इनकी निजी दिक्कतों के बारे में पता लगाना बहुत मुश्किल है।  कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम और सारा सीन के दौरान एक-दूसरे को अनदेखा कर देती थीं।

ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी

‘इट्स एंड्स विद अस’ के लीड स्टार्स ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी ने फिल्म में शानदार काम किया है। इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने बहुत प्यार भी दिया था, लेकिन यह जोड़ी सेट पर एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, ब्लेक और जस्टिन के बीच पोस्ट प्रोडेक्शन के समय ही दरार आ गई थी।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के सिर पर जड़े जोरदार 2 मुक्के, गलती से उबर नहीं पाया एक्टर, अब खुद किया खुलासा

 

First published on: Nov 29, 2024 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.