Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Samantha Ruth Prabhu के पिता का निधन, मातम में बदली एक्ट्रेस की खुशियां

Samantha Ruth Prabhu's father Joseph passes away: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के घर मातम पसर गया है, एक्ट्रेस के पिता जोसेफ ने 29 नवंबर को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Samantha Ruth Prabhu father death
Samantha Ruth Prabhu father death

Samantha Ruth Prabhu’s father Joseph passes away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ‘पुष्पा द राइज’ और ‘सिटाडेल हनी बनी’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के घर से बुरी खबर सामने आई है। सामंथा रुथ प्रभु के के पिता जोसेफ का निधन हो गया है। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है और एक्ट्रेस और उनका परिवार से इस खबर से सदमे में है।

नहीं रहे सामंथा के पिता 

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले ही एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते डैड’ इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट ब्रोकन इमोजी भी शेयर की है। सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु ने 29 नवंबर 2024 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा (Samantha Ruth Prabhu’s father Joseph passes away) कह दिया है। एक्ट्रेस और उनकी मां निनेट प्रभु के लिए यह बहुत ही मुश्किल समय है।

यह भी पढ़ें: महज 29 दिन में कमाए 322 करोड़, इस दिन OTT पर धमाका करेगी ये फिल्म!

बेटी के तलाक से पड़ा गहरा असर

सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक का एक्ट्रेस के पिता पर काफी गहरा असर पड़ा था। इस बारे में उन्होंने तलाक के एक साल बाद फोटो शेयर कर फेसबुक पोस्ट में बताया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ उनके तनावपूर्ण रिश्ते के बारे में बात की थी, उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी योग्यताओं को कम आंकते थे।

नागा चैतन्य की हल्दी के दिन तोड़ा दम

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि आज सामंथा के पूर्व पति और एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हल्दी रस्में हुई हैं। एक तरफ नागा चैतन्य को हल्दी लगी है और दूसरी तरफ सामंथा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सामंथा के घर पर मातम पर पसर गया है, उनके पिता ने आज अपनी आखिरी सांस ली।

मुंबई में रखी थी फिल्म की सक्सेस पार्टी

बता दें कि कल  सामंथा और वरुण धवन की फिल्म सिटाडेल हनी बनी’ की मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी गई थी। जहां से एक्ट्रेस और वरुण धवन के डांस वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। जहां एक तरह एक्ट्रेस अपनी फिल्म की सफलता मना रही थीं, उन्हें क्या पता था कि एक दिन बाद ही उनकी जिंदगी बदल जाएगी। एक बेटी के लिए उसके सिर से उसके पिता साया उठना जिंदगी का सबसे बड़ा गम होता है। जिस गम से फिलहाल सामंथा गुजर रही हैं और फैंस भी एक्ट्रेस के पिता की मौत पर दुख जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के सिर पर जड़े जोरदार 2 मुक्के, गलती से उबर नहीं पाया एक्टर, अब खुद किया खुलासा

First published on: Nov 29, 2024 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.