Monday, 1 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

18 की उम्र में बनी स्टार, 25 में विधवा, सुपरस्टार से की शादी, 37 में फिर हुई विधवा

Leena Chandavarkar Private Life: 1970 और 1980 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस लीना चंदावरकर की प्राइवेट लाइफ परेशानियों से भरी हुई रही। चलिए आपको एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से बताते हैं।

Leena Chandavarkar's Private Life

Leena Chandavarkar’s Private Life: हिंदी सिनेमा में 1970 और 1980 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक, लीना चंदावरकर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी। जिनका उनकी एक्टिंग की प्राइवेट लाइफ ट्रेजिक रही है। वह ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो महज 18 की उम्र में ही स्टार बन गई थीं। उस वक्त एक्ट्रेस ने एक के बाद एक हिट फिल्मों की सीरीज शुरू की थी। वहीं, नीजी जिंदगी में लीना चंदावरकर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी वजह आज भी याद किया जाता है। कई चलिए आपको लीना चंदावरकर के जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से बताते हैं।

लीना चंदावरकर का सफल करियर

लीना चंदावरकर का जन्म कर्नाटक के धारवाड़ में 29 अगस्त 1950 को एक कोंकणी मराठी परिवार में हुआ। लीना के पिता भारतीय सेना में एक सिपाही थे। स्कूल की पढ़ाई के दौरान लीना ने कई नाटकों में भाग लिया। इसकी वजह से एक्टिंग में उनकी रुचि बढ़ने लगी। इसके बाद उन्होंने साल 1968 में सुनील दत्त की फिल्म ‘मन का मीत’ से फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद से लगातार उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं, जिनमें ‘हमजोली’, ‘हनीमून’, ‘मेहबूब की मेहंदी’, ‘मनचली’, ‘दिल का राजा’, ‘एक महल हो सपनों का’, ‘बिदाई’, और ‘प्रीतम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

25 साल की उम्र में हुईं विधवा

एक्टिंग करियर से बिल्कुल उलट, लीना चंदावरकर का निजी जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। 18 साल की उम्र में स्टार बनने वाली लीना चंदावरकर ने 25 साल की उम्र में गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर के बेटे सिद्धार्थ बंदोदकर से शादी की। लेकिन उनकी शादी के कुछ महीने बाद ही उनके पति का निधन हो गया और लीना 25 साल की उम्र में विधवा हो गई।

यह भी पढ़ें: ‘दिनदहाड़े हमारे साथ…’ कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रिन पत्नी के साथ हुई अनहोनी, जानें क्या बोलीं Sumona?

किशोर कुमार से शादी

इसके बाद लीना चंदावरकर ने 30 साल की उम्र में सुपरस्टार किशोर कुमार के साथ शादी कर ली। इस दौरान वह 7 महीने की गर्भवती थीं। लेकिन उनकी ये शादी भी सिर्फ 7 साल तक चली और साल 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया। इस तरह 37 साल की उम्र में लीना फिर से विधवा हो गईं।

First published on: Sep 01, 2025 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.