Lee Joo Shil death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जानी-मानी एक्ट्रेस की कैंसर से मौत हो गई है। नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज स्क्विड गेम 2 फेम एक्ट्रेस ली जू शिल (Lee Joo Shil) का निधन हो गया है। वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने खास रोल निभाया था और अचानक उनके निधन की खबर से फैंस को झटका लगा है। एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस और परिवारवाले सदमे में हैं।
स्क्विड गेम 2 एक्ट्रेस का निधन (Lee Joo Shil death)
ली जू शिल ने वेब सीरीज में वाई हा जून के किरदार जून हो की मां का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ली जू शिल पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं, लेकिन आखिर 2 फरवरी को एक्ट्रेस ये जंग हार गईं। ली जू शिल ने 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, उनकी मौत से फैंस काफी दुखी हो गए हैं। एक्ट्रेस की मौत की खबर की एजेंसी 1230कल्चर के प्रतिनिधि ने पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि 2 फरवरी की सुबह उनका निधन हो गया।
Nos ha dejado a los 80 años de edad la actriz #LeeJooSil, una actriz muy reconocida tanto en cine como en dramaland gracias a trabajos en “Train To Busan”, “Sunny”, “The Uncanny Counter”, “The Guest” o más recientemente “#SquidGame2“. Nos deja una gran artista. pic.twitter.com/fNx9CyEkAd
— Cine Made in Asia 🔨 (@cinemadeinasia) February 2, 2025
कैंसर ने ली एक्ट्रेस की जान
न केवल फिल्मों और के-ड्रामा में भी ली जू शिल (Lee Joo Shil) ने काम किया था, एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने लंबे समय तक काम किया था। के-मीडिया आउटलेट जोंगआंग इल्बो ने बताया कि स्क्विड गेम सीज़न 2 की एक्ट्रेस पेट के कैंसर से जूझ रही थी। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की एंजेसी की तरफ से बताया गया है कि लगभग तीन महीने पहले एक्ट्रेस ली जू शिल की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उनके हॉस्पिटल में टेस्ट किए गए थे। उसके बाद एक्ट्रेस को अपने पेट के कैंसर के बारे में पता चला था।
Aktris #LeeJooSil meninggal dunia di usia 80 tahun setelah berjuang melawan Kanker Perut
Sekitar tiga bulan lalu, kesehatan aktris #LeeJooSil memburuk dan didiagnosis menderita kanker perut. Pada tahun 1993, ia didiagnosis menderita kanker payudara stadium 3 dan diberitahu oleh… pic.twitter.com/tAE40PcHYx
— UPDATE KDRAMA NEWS (@infodrakor_id) February 2, 2025
ब्रेस्ट कैंसर का भी रह चुकी हैं शिकार
रिपोर्ट के अनुसार, ली जू शिल (Lee Joo Shil) को लेकर एजेंसी का कहना है कि एक्ट्रेस को पहले भी 1993 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। मगर तब उन्होंने एक दशक से ज्यादा समय में उस लड़ाई को जीत लिया था। मगर अब पेट के कैंसर से जूझ रहीं ली जू शिल ये जंग हार गईं।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर की जंग हारी मशहूर प्रोड्यूसर कौन? 4 साल की बेटी को अकेला छोड़ गईं Allyce Ozarski