TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Laughter Chefs 2 का हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट बना ये कॉमेडियन, 1 एपिसोड की मिल रही इतनी फीस?

Laughter Chefs 2 Highest-Paid Contestant: टीवी का मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ शुरुआत से ही धूम मचा रहा है। इस सीजन में 12 सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा फीस किसे मिल रही होगी? आइए आपको बताते हैं...

Laughter Chefs 2
Laughter Chefs 2 Highest-Paid Contestant: बिग बॉस 18 के बाद अब कलर्स पर ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ शुरू हो गया है, जिसमें तमाम टीवी स्टार्स और कॉमेडियन नजर आ रहे हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 1’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब इसका दूसरा सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन में पुरानी स्टारकास्ट के साथ कुछ नए स्टार्स भी इससे जुड़े हैं, रुबीना दिलैक और एल्विश यादव समेत कई नए स्टार्स ने इस सीजन हिस्सा लिया है। मगर इस सीजन का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है, उसका नाम जानकर आप चौंक जाएंगे। यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 से रिप्लेस हुए Aly Goni? ‘विक्की भैया’ ने उठाया सच से पर्दा

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ मचा रहा धूम (Laughter Chefs 2 Highest-Paid Contestant)

टीवी का मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ शुरुआत से ही धूम मचा रहा है और इस सीजन में रुबीना और अंकिता जैसे सेलेब्स को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। कुकिंग के मामले में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के खाने की लोग तारीफ कर रहे हैं। इस सीजन में 12 सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा फीस किसे मिल रही होगी, यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया है। इस सीजन में टीवी के टॉप स्टार्स के साथ बड़े-बड़े कॉमेडियन्स भी हैं।

सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट की फीस रिवील (Laughter Chefs 2 Highest-Paid Contestant)

सस्पेंस को खत्म करते हुए एक बात साफ कर देते हैं कि इस सीजन का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट एक कॉमेडियन है, जो इस सीजन के हर एपिसोड के लिए मोटी रकम मेकर्स से वसूल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के सभी कंटेस्टेंट्स की फीस रिवील हो गई है, चलिए बताते हैं कि किसे कितनी फीस मिल रही है। इस सीजन सबसे कम फीस 3 कंटेस्टेंट्स को मिल रही है, जिनके नाम मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra),  (Abhishek Kumar) है। इन तीनों को एक एपिसोड के 55-75 हजार रुपये फीस दी जा रही है, जबकि अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) और सुदेश लेहरी (Sudesh Lehri) को 1 लाख रुपये फीस मिल रही है।

टीवी के बड़े स्टार्स भी रह गए पीछे

इसके बाद एक एपिसोड के विक्की जैन (Vicky Jain) और  सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) 1.2 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। इनके बाद एक एपिसोड के लिए रुबीना दिलैक, एल्विश यादव और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) को 2 लाख रुपये फीस मिल रही है। हर एपिसोड के करीब 3 लाख रुपये फीस टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ले रही हैं, जो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 1’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

यह कॉमेडियन बना हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि छोटे पर्दे के मोस्ट फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हैं। जी हां, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 1’ के बाद ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’  में भी कृष्णा को मोटी रकम दी जा रही है और इस सीजन को एक एपिसोड के लिए पूरे 6 लाख रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। इस तरह देखा जाए तो कृष्णा और कश्मीरा मिलकर एक एपिसोड के 8 लाख रुपये कमा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन? Dipika-Gaurav को छोड़ा पीछे

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.